आस्ट्रेलिया मीडिया ने मैक्सवेल की गलतियों को छिपाया और इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी पर साधा निशाना 1

रांची टेस्ट मैच के दौरान ऐसी कई घटनाऐं हुईं जो क्रिकेट की गरिमा को धूमिल करती हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली के चोट लगने पर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का मजाक उड़ाना और उनके आउट होने पर टिप्पणी करना आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता को दर्शाता है।  Video : मिशेल मार्स कों आउट करने के लिए धोनी और उमेश यादव का पावरफुल प्लान

इस घटना पर भारत के पूर्व खिलाड़ी वी.वी.एस लक्ष्मण ने कहा था कि फ्लिप ह्यूज का निधन दुर्भाग्यपूर्ण रहा था। उस दुख की घड़ी में भारतीय खिलाड़ियों ने संवदेना जताई थी और वास्तव में वो इस घटना से आहात थे। लक्ष्मण की इस सकारात्मक टिप्पणी को आस्ट्रेलियाई मीडिया ने बहुत ही गलत तरीके से पेश किया है।

Advertisment
Advertisment

आस्ट्रेलिया मीडिया ने लक्ष्मण की इस टिप्पणी में ह्युज के परिवार नाम गलत तरीके से जोड़ दिया है। ‘न्युज क्रॉप आस्ट्रेलिया’ और ‘द कोरियर मेल’ ने लक्ष्मण को बहुत ही गलत तरीके से पेश करते हुए उनकी आलोचना की है। आस्ट्रेलियाई मीडिया ने मैक्सवेल की गलतियों को नकारते हुए लक्ष्मण को गलत ठहरा दिया है।

लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्टस् से बात करते हुए कहा, ”आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मैच के दौरान बहुत ही खराब उदाहरण पेश किया है। यदि किसी खिलाड़ी को मैदान पर चोट लगने के बाद दर्द होता है तो उसका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए।”    आईपीएल के इतिहास के अब तक के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

गौरतलब है कि रांची टेस्ट मैच के पहले दिन कोहली को कंधे में चोट लग गई थी और उस दौरान काफी दर्द हो रहा था। दर्द की वजह से कोहली ने कंधे को पकड़ लिया था। इसके बाद मैक्सवेल ने कोहली की तरह ही फिल्डिंग करते हुए चौका रोकने के बाद अपने कंधे को नाटकीय तरीके से पकड़ा लिया था। इससे साफ पता चल रहा था कि वो कोहली का मजाक उड़ा रहे हैं।  हालांकि इस तरह की घटनाओं से भारतीय खिलाड़ियों ने अपना ध्यान भंग नहीं होने दिया और आस्ट्रेलिया को करारा जवाब देते हुए मैच के चौथे दिन 603 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए पारी घोषित कर दी थी।