पुणे की हार को एक बुरे सपने की तरह नहीं भुलाना चाहिए: लक्षमण 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बहुत बुरी तरह से हराया. इस मैच में भारत को 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत की हार पर इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने बांधे ऑस्ट्रेलियाई टीम की तारीफों के पुल

भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ वीवीएस लक्षमण ने इस हार पर बोलते हुए कहा, “पुणे की हार को एक बुरे सपने की तरह नहीं भूलना चाहिए, बल्कि उस बुरी हार से सबक लेकर भारतीय टीम को वापसी करनी करनी चाहिए.”

Advertisment
Advertisment

लक्षमण ने आगे कहा, “इंडिया को उसकी सतह पर बुरी तरह से हराना, एक बहुत बड़ी जीत है. जिसका पूरा श्रेय ऑस्ट्रेलिया की टीम को जाता है. उन्होंने हर क्षेत्र में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला. बल्लेबाज़ी की बात करे तो, जिस तरह से मैट रेंशा और स्टीव स्मिथ ने बल्लेबाज़ी की वह बहुत जबरदस्त थी. गेंदबाज़ी की बात करे तो, स्टीव ओ’किफ ने इस पिच को रविन्द्र जडेजा और अश्विन से ज्यादा अच्छी तरह से पढ़ लिया था. फील्डिंग में भी ऑस्ट्रेलिया टीम ने बहुत अच्छे अच्छे कैच लिए.” ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरन लेहमन ने बांधे स्टीव स्मिथ की तारीफों के पुल

लक्षमण ने आगे भारतीय टीम का समर्थन करते हुए कहा, “इस हार की वजह से लोग भारतीय टीम पर गुस्सा होंगे, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. भारत एक अच्छी टीम है और टेस्ट में नंबर-1 भी है, लेकिन जिस तरह से इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड की सीरीज में भारतीय टीम के साथ सब कुछ अच्छा चला, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ उस सब का एक साथ अंत हो गया, जिसे आप भारतीय टीम की बदकिस्मत कह सकते है.”  

लक्षमण ने आगे ऑस्ट्रेलिया टीम द्वारा दुबई में किये गए अभ्यास को लेकर कहा, “ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में कोई गलती नहीं की, जिससे पता चलता है, कि ऑस्ट्रेलिया टीम ने दुबई में जो अभ्यास किया वह सिर्फ औपचारिकता के तौर पर नहीं किया, बल्कि वह चुनौती का अभ्यास करके तैयार होकर आया है.”  भारत पर जीत से उत्साहित ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने हरभजन सिंह का उड़ाया मज़ाक