इंग्लैंड टीम के लिए बड़े स्कोर बनाना चाहता हूँ : जैसन रॉय 1

इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स पिछले कुछ समय से चोटिल होने की वजह से बाहर है, लेकिन अब वह अपनी चोट से उभर चुके है और वेस्ट इंडीज के साथ होने वाले तीसरे वन डे मैच में वह जैसन रॉय के साथ इंग्लैंड की टीम के लिए पारी की शुरुआत कर सकते है. इंग्लैंड की हार के बाद इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जैसन रॉय का ट्वीटर पर आयुष्मान खुराना ने बनाया मजाक

जैसन रॉय और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी इंग्लैंड की वन डे टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रही है. यह सलामी जोड़ी इंग्लैंड के लिए 29 इनिंग्स में 41.25 की औसत से 1155 रन बना चुकी है और सबसे बड़ी बात यह है, कि यह सब रन 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से आये है.

Advertisment
Advertisment

कभी ऐसा भी होता था, जब इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत के लिए शुरू के 10 ओवर में 35 रन तक बिना विकेट खोये अच्छा स्कोर मानती थी, लेकिन इस समय ये दोनों बल्लेबाज़ शुरू के 10 ओवर के पॉवरप्ले का खूब फायदा उठाते है और बहुत तेज़ी से रन बनाते है. एलेक्स हेल्स और जैसन रॉय ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

अगर इन दोनों बल्लेबाजों की बात की जाये, तो एलेक्स हेल्स ऐसे बल्लेबाज़ है, जो स्थिर होकर खेलते हुए लम्बी पारी खेलते है और दूसरे छोर पर जैसन रॉय बहुत ही आक्रामक बल्लेबाज़ है, जो हमेशा तेज़ी से खेलते है और ऐसा माना जाता है, कि वह अपनी विकेट की ज्यादा चिंता नहीं करते.

जैसन रॉय ने इस बात पर कहा, “मुझे तेज़ी से खेलने के लिए ही जाना जाता है और मैं इंग्लैंड की टीम के टॉप ऑर्डर पर ठोस होना चाहता हूँ. मैं आक्रामक रूप से खेलता हूँ, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है, मुझे मेरी विकेट की चिंता नहीं है. मुझे पता है 50, 60 से मैच नहीं जीतते, इसलिए मैं भी बड़ा स्कोर बनाना चाहता हूँ.” आईसीसी आचार संहिता उल्लंघन के दोषी एलेक्स हेल्स पर लगा जुर्माना