विडियो : जब एक गिल्ली के कारण मैच रोकना पड़ा 1

यहाँ देखें विडियो-

https://twitter.com/AkhilGu04115966/status/826002578492182529

Advertisment
Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच बेहद ही रोमांचक रहा और मेजबान भारतीय टीम ने ओएन मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम को पांच रनों से हरा दिया. OMG: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की पत्नियों ने अवार्ड शो को बनाया फैशन शो, ट्रांसपैरेंट कपड़ो में पहुँची, देखे pics 

इंग्लैंड की टीम को अंतिम मैच में जीतने के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन इंग्लैंड की टीम 139 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में मेहमान टीम को मैच जीतने के लिए 8 रनों की दरकार थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह की लाजवाब गेंदबाज़ी ने भारत के पक्ष में मैच मोड़ दिया.

मैच एक ऐसा पल भी आया, जो इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कभी भी देखने को नहीं मिला था. दरअसल मैच में एलईडी स्टंप्स का प्रयोग किया गया था और इंग्लैंड की पारी के दौरान स्टंप्स पर लगी एक गिल्ली की लाइट खराब हो गयी. जिस कारण उस गिल्ली को बदलने के लिये मैच में थोडा विलम्ब भी लग गया.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.