विडियो : अनुराग ठाकुर ने राहुल द्रविड़ को दिया करुण और लोकेश की शानदार बल्लेबाज़ी का श्रेय 1

यहाँ देखे विडियो- 

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट ऑफ कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने चेन्नई टेस्ट में लाजावाब प्रदर्शन कर अपने बल्ले का जोहर दिखाने वाले कर्नाटक के दो युवा बल्लेबाजों की सफलता के पीछे पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ को इसका श्रेय दिया हैं.

यह भी देखे : विडियो : करूण नायर के तिहरे शतक पर कुछ ऐसा रहा करुण नायर और विराट कोहली का जश्न मनाने का तरीका

टीम के सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने चेन्नई टेस्ट में लाजवाब 199 रब बनाय थे. लोकेश राहुल मात्र एक रन से अपने पहले दोहरे शतक से चुक गये थे, लेकिन नंबर पांच पर खेलते हुए करुण नायर ने खेल डाली एक ऐसी पारी जो ऐतिहासिक बन गयी.

यह भी देखे : विडियो : 97 पर आउट होने के बाद भी शतक बना गए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ

Advertisment
Advertisment

करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 303 रन बनाए थे. कर्नाटका के इन दोनों बल्लेबाजों की लाजवाब पारी के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर दोनों कि तारीफ़ करते नहीं थके.

अनुराग ठाकुर ने दोनों बल्लेबाजों कि रिकॉर्ड पारी के लिए इंडिया-ए के कोच और दोनों के गुरु राहुल द्रविड़ को इसका पूरा क्रेडिट दिया.

यह भी देखे : भारत बनाम इंग्लैंड : विडियो : कोहली ने खोला अश्विन और एंडरसन विवाद का सच

अनुराग ठाकुर ने विडियो के जरिये कहा, कि-

”युवा करुण नायर ने मात्र अपनी तीसरी पारी में ही तिहरा शतक बना डाला. यह वाकई में नायर के लिए बड़ी उपलब्धि हैं. पर यह अकेले राहुल यता नायर की कामयाबी नहीं हैं. इसके पीछे बहुत बड़ा हाथ राहुल द्राविड का भी हैं, जिन्होने अपनी कोचिंग में इन युवा प्रतिभाओं को निखारा हैं. मैं लोकेश राहुल, करुण नायर की सफलता के पीछे राहुल द्रविड़ को क्रेडिट देना चाहूँगा.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.