VIDEO: 2.5वें ओवर में फिंच का कैच पकड़ने के बाद आक्रामक हुए कोहली, तो धोनी ने पास बुला कही ये बात 1

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आज मंगलवार, 10 अक्टूबर को एक बेहद ही रोमांचक टी ट्वेंटी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेला जा रहा हैं. जहाँ मैच की शुरुआत मेहमान ऑस्ट्रेलिया की टीम के कार्यवाहक कप्तान डेविड वार्नर के तीस जीतने के साथ हुई. डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर मेजबान भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया.

भारतीय टीम का शर्मनाक प्रदर्शन 

Advertisment
Advertisment

VIDEO: 2.5वें ओवर में फिंच का कैच पकड़ने के बाद आक्रामक हुए कोहली, तो धोनी ने पास बुला कही ये बात 2

मैच के शुरू होने से पहले सभी यह उम्मीद लगाये बैठे हुए थे, कि हो ना हो आज भारतीय टीम के बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लेंगे, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. टीम इंडिया ने अपनी पारी के पूरे 20 ओवर तो जरुर खेले. मगर टीम इन 20 ओवर के खेल में मात्र 118 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी.

टीम के लिए सबसे ज्यादा रन केदार जाधव 27 ने बनाये, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन बेहरेनडोर्फ 21/4 की शानदार गेंदबाजी की.

ऑस्ट्रेलिया को शुरूआती झटके 

Advertisment
Advertisment

VIDEO: 2.5वें ओवर में फिंच का कैच पकड़ने के बाद आक्रामक हुए कोहली, तो धोनी ने पास बुला कही ये बात 3

भारतीय टीम भले ही 118 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई हो, लेकिन टीम के गेंदबाजो ने बिलकुल भी हार नहीं मानी ओर टीम को शुरुआत सफलता जल्द ही दिला दी. पहले जहाँ जसप्रीत बुमराह ने डेविड वार्नर {2} को चलता किया, तो भुवनेश्वर कुमार भी पीछे नहीं रहे. भुवी ने तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर आरोन फिंच {8} को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिला दी.

यहाँ देखे कैसा आउट हुए फिंच:

https://twitter.com/eevinay/status/917779596950433793

फिंच को आउट करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली एकदम जोश में दिखाई दिए. इतना ही नही फिंच के आउट होने के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आपस में गुफ्तगू करते हुए भी देखा गया.

शांत रहने की दिया सलाह

VIDEO: 2.5वें ओवर में फिंच का कैच पकड़ने के बाद आक्रामक हुए कोहली, तो धोनी ने पास बुला कही ये बात 4

दोनों की बातों से एक बात फिर से साबित हो गयी, कि टीम के कप्तान आज भी एमएस धोनी से सलाह लेने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. महेंद्र सिंह धोनी ने विराट के आक्रामक रवैये को देखकर धोनी ने उन्हें पास बुलाया और उन्हें शांत रहने की सलाह देने के साथ ही गेंदबाजी में रोटेशन न करने का सलाह दिया, नतीजतन आज पहली बार कोहली की कप्तानी में दोनों स्ट्राइक गेंदबाजो को 3-3 ओवर कराये.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.