वीडियो: 7.6वें ओवर में एक बार फिर धोनी ने पार लगाई टीम की नैया, साबित किया खुद को डीआरएस का असली बॉस 1

भारत और श्रीलंका के बीच इस समय एक बेहद ही शानदार मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा, स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. जहाँ पहले से माइक्रोमैक्स कप अपने नाम पर कर चुकी टीम इंडिया ने चौथा मैच जीतने की तैयारी भी शुरू कर दी हैं.

भारतीय टीम ने लगाया रनों का अम्बार 

Advertisment
Advertisment

वीडियो: 7.6वें ओवर में एक बार फिर धोनी ने पार लगाई टीम की नैया, साबित किया खुद को डीआरएस का असली बॉस 2

कोलंबो वनडे की शुरुआत भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतने के साथ हुई. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और पहले खेलते हुए मेजबान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

टीम इंडिया ने अपने 50 ओवर के खेल में मात्र पांच विकेट के नुकसान पर 375 रनों का एक बहुत ही विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली {131} और उपकप्तान रोहित शर्मा ने {104} रनों की अद्दभुत पारी खेली.

एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य 

Advertisment
Advertisment

वीडियो: 7.6वें ओवर में एक बार फिर धोनी ने पार लगाई टीम की नैया, साबित किया खुद को डीआरएस का असली बॉस 3

मैच जीतने के लिए मेजबान टीम को 376 रनों का एक बड़ा और बेहद ही कठिन लक्ष्य मिला. मगर इस बार भी टीम की शुरुआत लक्ष्य का पीछा करते हुए बहुत ही खराब रही. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज़ मात्र 26 रनों के स्कोर पर चलते बने.

पारी के 8वें ओवर की छठी गेंद पर एक बार फिर से टीम के पूर्व कप्तान और अपना 300 वां मैच खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने वो कर दिखाया, जीमे वो माहिर हैं. दरअसल इस ओवर में तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह गेंदबाज़ी कर रहे थे और अंतिम गेंद का सामना करने के लिए दिलशान मुनावीरा उनके सामने थे.

धोनी ने दिखाया अपना अनुभव 

वीडियो: 7.6वें ओवर में एक बार फिर धोनी ने पार लगाई टीम की नैया, साबित किया खुद को डीआरएस का असली बॉस 4

7.6वें ओवर में बुमराह की गेंद को दिलशान ने खेलने की कोशिश की, लेकिन शॉट खेलने से चुक गये और गेंद उनके बल्ले से लगकर सीधा धोनी के दस्तानों में जा गिरी. किसी को एक बार के लिए पता ही नहीं चला, कि क्या गेंद दिलशान के बल्ले के किनारा लेते हुए गयी या नहीं और बुमराह के अपील को अम्पायर ने नकार दिया.

मगर धोनी को पूरा यकीन था और उन्होंने टीम के कप्तान विराट कोहली से रिव्यु लेने को कहा. रिव्यु में साफ़ तौर पर देखा गया, कि गेंद बल्ले के किनारे लेते हुए गयी थी और इसके बाद अम्पायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और मुनावीरा 11 रन बनाकर चलते बने. इसी के साथ धोनी ने एक बार फिर अपनी हुनर और अनुभव का जोरदार परिचय दिया.

यहा देखें वीडियो:

https://twitter.com/eevinay/status/903258227399245824

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.