इस भारतीय गेंदबाज़ से खौफ खाते है पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी 1

यहाँ देखे विडियो-

पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान और स्टार आॅल राउंडर शाहिद आफरीदी हमेशा ही सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. कभी शाहिद आफरीदी सन्यास लेने के बाद भी क्रिकेट में वापसी कर लेते हैं, तो कभी भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बारे में कमेंट्स कर चर्चा बटोर लेते हैं. अब एक बार फिर से पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी खूब पॉपुलर हो रहे हैं. ये मुकाबला पाकिस्तानी गेंदबाज़ बनाम भारतीय बल्लेबाज़: शाहिद आफरीदी

Advertisment
Advertisment

अभी हाली में ही शाहिद आफरीदी ने अपने एक विडियो इंटरव्यू में काफी सारे खुलासे किये. जब शाहिद आफरीदी से यह पूछा गया, कि किस गेंदबाज़ को खेलने में आपकों बहुत तकलीफ़ होती हैं, तो शाहिद आफरीदी ने अपना जवाब देते हुए कहा, कि

”मुझे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ इशांत शर्मा को खेलने में बहुत दिक्कत आती थी. इशांत एक अच्छे गेंदबाज़ हैं और उनकी गेंदों पर रन बनाना बिलकुल भी आसान नहीं हैं.” वनडे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा बार 28 से अधिक रन बनाने वाले 4 बल्लेबाज

विडियो में जब शाहिद आफरीदी से यह पूछा गया, कि उनकी नज़र में दुनिया के सबे खतरनाक बल्लेबाज़ कौन हैं, तो अफरीदी ने अपने जवाब देते हुए कहा, कि

”मेरे हिसाब से दुनिया का सबसे विस्फोटक एबी डीविलियर्स हैं. क्रिकेट के इतिहास में शायद ही ऐसा कोई शॉट हो, जो एबी नी जानत हो. यही नहीं एबी तो वो शॉट भी खेलते हैं, जो क्रिकेट की किताब नहीं होते.”

शाहिद आफरीदी से पूछा गया, कि क्या उन्होंने कभी ड्रेसिंग रूम में डांस किया हैं, तो इस पर अफरीदी ने जवाब देते हुए कहा,

Advertisment
Advertisment

”हाँ ! जब हमारी टीम ने 2009 में टी ट्वेंटी विश्व कप जीता था. तब मैंने ड्रेसिंग रूम में डांस किया था.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.