विडियो : मैच जीतने से पहले ही स्टंप निकाल बैठा ये खिलाड़ी 1

यहाँ देखे विडियो-

https://youtu.be/ZgSyRsE11G0

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेली गयी तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला बुधवार, 25 जनवरी को समाप्त हो गयी. मेहमान टीम श्रीलंका ने टी ट्वेंटी श्रृंखला में शानदार खेल दिखाते हुए 2-1 से मेहमान दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया. टेस्ट टीम से कप्तानी छोड़ने के बाद सामने आया एबी डिविलियर्स का नया रूप पत्नी संग मना रहे हैं छुट्टियाँ 

अंतिम टी 20 मुकाबलें में मेहमान टीम श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 170 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे श्रीलंका की टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया, जिसे देखने के बाद किसी को भी समझ में नहीं आया, कि ये क्या हो रहा हैं.

दरअसल जब श्रीलंका की टीम को मैच जीतने के लिए अंतिम तीन गेंदों में 5 रनों की जरुरत थी, तभी श्रीलंका के खिलाड़ी असले गुणारत्ने ने के शानदार शॉट मारा और गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी, तभी असले गुणारत्ने को लगा, कि उनके चौके से श्रीलंका की टीम ने मैच जीत लिया और उन्होने बिना किसी की तरफ देखे स्टंप उखाड़ लिये और जीत का जश्न बनाने लगे. श्रीलंका के विरुद्ध कोहली के नाबाद 133 रन मेरी पसंदीदा पारी : सौरव गांगुली 

बाद में उनके साथी खिलाड़ी सीकुगे प्रस्साना ने उन्हें समझाया और स्टंप लगाने को कहा. खेर बाद में श्रीलंका ने यह मैच जीत लिया. मगर असले गुणारत्ने ने जो किया वहा वाकई में काफी रोचक और मजाकिया रहा. असले गुणारत्ने

Advertisment
Advertisment

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.