विडियो: अगर आपने नहीं देखा तो देखे कुछ इस अंदाज़ में दिलाई जसप्रीत बुमराह ने मुंबई को सुपर ओवर में जीत 1

आईपीएल में आज शनिवार, 29 अप्रैल को दिन का दूसरा मुकाबला गुजरात लायंस और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला गया. सभी को आअज गुजरात लायंस की टीम से एक बड़ी और अच्छी जीत की उम्मीद थी.  RPS vs RCB: आरसीबी की शर्मनाक हार पर अश्विन ने ट्वीटर पर विराट कोहली को दिया खास संदेश

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात लायंस की टीम ने 153/9 का स्कोर बनाया. मुंबई इंडियन्स की टीम के सामने मैच जीतने के लिए 154 रनों का लक्ष्य था. फॉर्म में चल रही मुंबई के लिए यह लक्ष्य कोई बड़ा लक्ष्य नही था.

Advertisment
Advertisment

मगर मुंबई इंडियन्स की टीम ने इस मैच को रोमांचक बना दिया. अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी और टीम के लिए कृणाल पंड्या खेल रहे थे. मगर टीम अंतिम ओवर में केवल 10 ही रन बना सकी और अंत में मुंबई की टीम का स्कोर भी 153 ही रहा और मैच टाई हो गया.  टीम इंडिया से बाहर चल रहे रोहित शर्मा आजकल जी रहे है ऐसी लाइफ, देखें pics….

अंत में मैच का फैसला सुपर ओवर में तय किया गया. सुपर ओवर में पहले खेलते हुए मुंबई इंडियन्स की टीम ने 11 रन बनाए. अब मैच में दो अंक हासिल करने के लिए गुजरात को 12 रनों की जरूरत थी और टीम की जीत का जिम्मा ब्रेंडन मैकुलम और आरोन फिंच के कंधो पर था.

आक्रामक हीटर होने के बाद भी ये दोनों खिलाड़ी केवल 6 हो रन बना सके और मुंबई की टीम सुपर ओवर में जीत दर्ज करने में सफल रही.

देखे विडियो-

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/sportzhindi/status/858400989883314176

इस अंतिम और विजयी गेंद के बाद सभी ने बुमराह को अपने गले से लगा लिया. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर हरभजन सिंह सभी ने इस युवा तेज गेंदबाज़ की जमकर तारीफ की.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.