VIDEO: 17.3वें ओवर में वीरू और गावस्कर ने उड़ाया भारतीय टीम का मजाक, बताया हारने की कगार पर खड़ी भारत के ड्रेसिंग रूम में बज रहा होगा ये गाना 1

मंगलवार, 10 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी ट्वेंटी मैचों का श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह बड़ा मुकाबला गुवाहाटी के नव निर्मित बरसापारा क्रिकेट, स्टेडियम में खेला गया. जहाँ मैच की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वार्नर के टॉस जीतने के साथ हुई. वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

कैसा रहा मैच का हाल

Advertisment
Advertisment

VIDEO: 17.3वें ओवर में वीरू और गावस्कर ने उड़ाया भारतीय टीम का मजाक, बताया हारने की कगार पर खड़ी भारत के ड्रेसिंग रूम में बज रहा होगा ये गाना 2

भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही ज्यादा खराब रही. टीम का कोई भी बल्लेबाज जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी नहीं कर सका. टीम इंडिया ने अपने पारी के पूरे 20 ओवर खेले और 118 रनों के मामूली से स्कोर पर ऑल आउट हो गयी. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन केदार जाधव 27 ने बनाये, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन बेहरेनडोर्फ 21/4 की शानदार गेंदबाजी की.

ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने मैच जीतने के लिए आसान सा दिखने वाला 119 रनों का लक्ष्य था. जिसे मेहमान टीम ने 27 गेंद रहते ही हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम गुवाहाटी टी ट्वेंटी पूरे आठ विकेट से जीतने में सफल रही. टीम की जीत में सबसे ज्यादा रन मोइसेस हेनरिक्स 62 नाबाद ने बनाये.

मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का अवार्ड दिया गया.

Advertisment
Advertisment

मैच के दौरान वीरू बने सिंगर

VIDEO: 17.3वें ओवर में वीरू और गावस्कर ने उड़ाया भारतीय टीम का मजाक, बताया हारने की कगार पर खड़ी भारत के ड्रेसिंग रूम में बज रहा होगा ये गाना 3

मैच के दौरान एक समय ऐसा भी आया, जब टीम के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भारतीय बैटिंग लाइन अप का मजाक उड़ाने से बिलकुल भी नहीं कतराए. दरअसल हार्दिक पंड्या के आउट होने के बाद कमेन्ट्री बॉक्स में कमेंटरी कर रहे सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग के बीच एक शानदार जुगलबंदी देखने को मिली.

यह वाक्या लगभग 18वें ओवर के दौरान का हैं, जब कमेंटरी कर रहे सुनील गावस्कर ने वीरेंद्र सहवाग से पूछा कि ‘वीरू मैंने सुना हैं, जब आपके टाइम पर ड्रेसींग रूम में हर समय गाने बजते थे और आज भी आप टीम का हिस्सा होते तो कौन सा गाना बजता….’

इस पर वीरू ने गुनगुनाते हुए कहा, कि ‘दिल के अरमा आंसूओं में बह गये…..’ 

गावस्कर ने भी गुनगुनाते हुए कहा, कि ‘ये क्या हुआ कैसा हुआ…”

इस वीडियो में सुने दोनों की आवाजे:

https://twitter.com/FaizalKhan4201/status/917774149380055040

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.