इतिहास के पन्नो से: जब अकेले युसूफ पठान ने छुड़ा दिए थे दक्षिण अफ्रीका के छक्कें, देखे विडियो... 1

यहाँ देखे विडियो-

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया, यह एकदिवसीय मैच कहीं आप भूल तो नहीं गये. जी हाँ ! यह वही वनडे मैच हैं, जिसमें भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ युसूफ पठान ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलते हुए लाजवाब शतकीय पारी खेली थी. सोशल मीडिया का शिकार हुए इरफ़ान पठान और युसूफ पठान…लोगों ने किये इन पर भी भद्दे कमेंट्स

Advertisment
Advertisment

इस मैच में युसूफ पठान ने सातवें क्रम पर खेलते हुए लाजवाब 105 रनों की आतिशी पारी खली थी. युसूफ पठान ने इस मैच में अपना शतक मात्र 65 गेंदों में पूरा कर लिया था और अपनी पारी में शानदार 8 चौके और 8 लम्बे लम्बे छक्कें मारे थे. शाहरुख़ खान ने युसूफ पठान को दी अगले आईपीएल में नया हेलमेट पहनने की हिदायत

युसूफ पठान ने अपनी यह पारी 251 रनी के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली थी, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 33 रनों से हार गयी थी. मगर युसूफ पठान की पारी आज भी भुलाये नहीं भूलती. बेटे का नाम याकूब या दाऊद न रखने की हिदायत पर इरफ़ान पठान ने दिया बेहतरीन जवाब 

युसूफ पठान के वनडे करियर का यह दूसरा शतक रहा. इसी पारी के बाद युसूफ पठान को साल 2011 के एकदिवसीय विश्व कप का टिकेट भी मिल गया था.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.