विडियो : जब युवराज सिंह ने याद दिलाई इंग्लैंड के खिलाफ उनकी ऐतिहासिक पारी 1
Photo Credit : Getty Images

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम है, जिसका ज़िक्र होते ही, सभी के ज़हन में 2007 टी-20 विश्वकप में उनके द्वारा लगाए गए छह छक्कों की याद ताज़ा हो जाती है.

युवराज सिंह ने हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ (150) बनाया था और उसके बाद आखिरी टी-20 मुकाबले में भी उन्होंने 10 गेंदों पर 27 रनों की आतिशी पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर केन्द्रित किया था.इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कैंसर डे पर आया युवराज सिंह का भावुक बयान

Advertisment
Advertisment

युवराज को हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गयी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन इस बात ने भी उनका मनोबल बिलकुल भी नहीं गिरने दिया.

युवराज ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में खेलते हुए, नॉर्थ जोन की ओर से सेंट्रल जोन के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली, जिसे देखने वाले हर शख्स के ज़हन में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ खेला गया वो 2007 विश्वकप का ओवर ताज़ा हो गया.

युवराज ने उसी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए अनिकेत चौधरी की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़कर मैच में रोमांच भर दिया.

नॉर्थ ज़ोन को 18 गेंदों पर 52 रन चाहिए थे, ऐसे में युवराज ने लगातार तीन छक्के ज़रूर लगाये, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद युवराज सिंह को लेकर यह क्या बोल बैठे

Advertisment
Advertisment

यहाँ देखें युवराज ने कैसे तीन गेंदों पर लगातर लगाये तीन छक्के :

https://twitter.com/eevinaymani/status/831828858584207365

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...