वी आर द चैंपियन: सैमी 1

कार्लोस ब्रेथवेट के आखिरी ओवर की पहली चार गेंदों पर लगाये गये चार छक्कों की बदौलत वेस्टइंडीज ने आज यहां इंग्लैंड के मुंह से जीत छीनी और रोमांचक फाइनल में चार विकेट से जीत दर्ज करके आईसीसी विश्व टी20 2016 का चैंपियन बना. मर्लोन सैमुअल्स की नाबाद 85 रन के बावजूद मैच वेस्टइंडीज के हाथ से फिसलता जा रहा था. उसके आखिरी ओवर में 19 रन की दरकार थी. बेन स्टोक्स आखिरी ओवर करने के लिये आये. सामने ब्रेथवेट थे जिनका इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में उच्चतम स्कोर 13 रन था. ब्रेथवेट ने पहली गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग, दूसरी गेंद पर लांग आन, तीसरी गेंद पर लांग आफ और चौथी गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्के जड़कर कैरेबियाई खिलाडियों, प्रशंसकों और ईडन गार्डन्स पर मौजूद दर्शकों को रोमांचित कर दिया.

वेस्टइंडीज के कप्तान सैमी ने कहा, “मैं आंद्रे फ्लेचर को धन्यवाद कहना चाहूँगा, जिन्होंने हमारी जीत के लिए लगातार प्रार्थना की है. मैंने पहले भी कहा था कि हमारी टीम में सभी 15 खिलाड़ी मैच विनर हैं. ऐसे में विश्वकप जीतना हमारे लिये अदभुत क्षण है. टूर्नामेंट से पहले हमे बहुत सारी विपरीत चुनौतियों का सामना करना पड़ा. हमारे बोर्ड ने हमारी पूरी टीम का अपमाना किया. लेकिन जब हम यहाँ आये तो हमने पूरे दिल से यहाँ अपना प्रदर्शन किया. हमारे मेनेजर हमे इस यूनिफार्म में बातों के भरोसे ले आय थे. ये जीत हमारी पूरी टीम की है, पूरे कैरिबियाई लोगों की है और इसके सबसे बड़े हक़दार हमारे चाहने वाले हैं. आज वेस्टइंडीज चैंपियन है !!!!!”

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...