भारत के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलने से बांग्लादेश ने किया इंकार, वजह जानकर आप को भी होगी हैरानी 1
BIRMINGHAM, ENGLAND - JUNE 15: Rohit Sharma of India celebrates his match winning performance of 123 not out and his sides 9 wicket victory during the ICC Champions Trophy Semi-Final match between Bangladesh and India at Edgbaston on June 15, 2017 in Birmingham, England. (Photo by Michael Steele/Getty Images)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन पपोन ने अपने दिए एक बयान में यह साफ़ कर दिया हैं, कि बांग्लादेश की क्रिकेट टीम हाल फ़िलहाल में भारत में कोई त्रिकोणीय श्रृंखला नहीं खेलेंगी. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि बीसीसीआई भारत में एक ट्राई सीरीज कराने के बारे में सोच रही थी और इस ट्राई सीरीज में भारत के अलावा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम हिस्सा लेने वाली थी.   सड़क दुर्घटना में घायल बांग्लादेशी खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने कहा सड़क हादसा कम किसी हॉलीवुड फिल्म का सीन ज्यादा लगा 

क्यों किया मना 

Advertisment
Advertisment
भारत के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलने से बांग्लादेश ने किया इंकार, वजह जानकर आप को भी होगी हैरानी 2
(Photo credit should: Getty Images)

गौरतलब हैं, कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के सामने इस साल अक्टूबर के महीने में एक ट्राई सीरीज खेलने का प्रस्ताव रखा था. मगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रमुख नजमुल हसन पपोन ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.

नजमुल हसन ने अपने एक बयान में कहा, कि ”हमारी टीम इस समय व्यस्त हैं और हम ऐसे में त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने के बारे में नहीं सोच सकते.”   तस्कीन अहमद के हाथो में भारतीय कप्तान के कटे सिर वाली तस्वीर वायरल,कल टीम देगी मैदान पर इसका जबाब

दक्षिण अफ्रीकी दौरे के कारण किया मना 

भारत के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलने से बांग्लादेश ने किया इंकार, वजह जानकर आप को भी होगी हैरानी 3
(Photo by : Getty Images)

आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि अक्टूबर के महीने में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना हैं और यह दौरा 29 अक्टूबर को समाप्त होगा. दक्षिण अफ्रीका के दौरे के खत्म होने के तुरंत बाद ही नवम्बर के पहले हफ्ते में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) का आयोजन शुरू हो जायेंगा.

Advertisment
Advertisment

इस साल आये थे भारत दौरे पर 

भारत के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलने से बांग्लादेश ने किया इंकार, वजह जानकर आप को भी होगी हैरानी 4
(Photo credit should /Getty Images)

इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश की टीम भारत के दौरे पर एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के लिए आई थी. जहाँ मेजबान भारतीय टीम ने 208 रनों के बड़े अंतर से उन्हें हराकर वापस उनके देश भेजा था. यही नहीं हाल में ही चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी भारत और बांग्लादेश की टीम का आमना सामना हुआ था, जहाँ भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया था. मैच के दौरान अनु मालिक के साथ दिखाई दी इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी की पत्नी, देखें तस्वीरें

क्या कहते हैं अध्यक्ष 

 

भारत के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलने से बांग्लादेश ने किया इंकार, वजह जानकर आप को भी होगी हैरानी 5
(Photo credit should : Getty Images)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने अपने दिए एक बयान में कहा, कि ”भारत से हमे यह बड़ा प्रस्ताव आया था, लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते. हमारी टीम दक्षिण अफ्रीका से 30 अक्टूबर को लौटेगी और बीसीसीआई 28 अक्टूबर से पहले पहले श्रृंखला खेलना चाहता हैं.” 

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.