लगातार तीसरे मैच में हार के साथ सीरीज गंवाने वाले भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार का जिम्मेदार फील्डरों को बताया. धोनी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के बाद कहा, ‘‘यह हार पचाना मुश्किल है. हमने आज अच्छी फील्डिंग नहीं की. कम से कम तीन बाउंड्री हमें आसानी से रोकनी चाहिए थी. ’’

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने फिर से लचर प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 296 रन का लक्ष्य हासिल करने दिया. विराट कोहली ने 117 रन बनाए लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की 96 रन की पारी उस पर भारी पड़ गयी. धोनी ने कहा, ‘‘(बरिंदर) सरण के लिए आज आज का दिन अच्छा नहीं था और इसलिए उसके लिए मुश्किल पैदा हो गयी और मैं गेंदबाजों को रोटेट नहीं कर पायां ’’

Advertisment
Advertisment

 

भारतीय कप्तान हालांकि अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खुश थे. उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन हम हमेशा 10 से 15 अतिरिक्त रनों की बात करते हैं. यह थोड़ा भिन्न विकेट था लेकिन बल्लेबाज इससे अधिक कुछ नहीं कर सकते थे. 295 रन का स्कोर अच्छा था. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऋषि और गुरकीरत ने अच्छी गेंदबाजी की इस तरह से अश्विन की अनुपस्थिति में कोई उनकी कमी पूरी कर सकता है. यह हमारे लिये थोड़ा उत्साह की बात है. जब आप मैच गंवाते हो तो चीजें मुश्किल हो जाती लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि गेंदबाजी आक्रमण बेहद अनुभवहीन है. ईशांत ने बीच में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन जब भी दबाव रहा तब तेज गेंदबाजों ने रन लुटाए. ’’

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...