चौथे और अंतिम टेस्ट से पहले कोहली ने बना लिया ये बड़ा प्लान 1

सेंट लुसिया में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज कों तीसरे मैच में हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया.

भारत की वेस्टइंडीज पर इस ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान विराट कोहली  ने अब चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग न्यूज़: मुसीबत में फंसा तीसरे टेस्ट में भारत को जीत दिलाने वाला खिलाड़ी

भारतीय कप्तान ने कहा तीसरे टेस्ट मैच में दुसरी जीत हासिल करके अच्छा लग रहा है, अब चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में हमारी टीम पूरी उर्जा और नये उत्साह के साथ उतरेगी.

कोहली ने कहा ,

‘‘ तीसरा टेस्ट जीतकर अच्छा लग रहा है, क्योंकि जमैका में एक दिन का खेल नहीं हो सका था और पांचवां दिन वाकई मुश्किल था . हमें वह नतीजा नहीं मिल सका जो हम चाहते थे. यहां भी हमने दो दिन अच्छा खेला और फिर तीसरे दिन खेल नहीं हुआ लेकिन चौथे दिन गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया .’’

Advertisment
Advertisment

खुलासा: ….तो इसलिए सुरेश रैना कों नहीं मिली US में होने वाली टी-20 सीरीज में जगह

अश्विन और भुवनेश्वर की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा ,

‘‘ भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन शानदार था और 24 ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट लेना शानदार था . इससे हालात बदल गए . पहली पारी को भी नहीं भूलना चाहिये जिसमें साहा और आर अश्विन ने उम्दा बल्लेबाजी की थी .’’

 

कोहली ने आगे कहा ,

‘‘ हमें खुशी है कि हमने रणनीति पर अमल करके सीरीज यही जीत ली . अब हम त्रिनिदाद में और सकारात्मक सोच के साथ उतरेंगे . हमें पता है कि हमें किन पहलुओं पर मेहनत करनी है .’’

यह भी पढ़े: भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया से आई एक बुरी खबर

nishant

मै हमेशा से अपने करियर कों एक स्पोर्ट्स लेखक के रूप में लोगों के सामने पेश करना...