राइजिंग पुणे सुपर जायन्ट्स को छोड़ अब अगले साल इस आईपीएल टीम से खेलते नजर आयेंगे महेंद्र सिंह धोनी 1
Chennai Super Kings Captain MS Dhonu (L) shakes hands with N.Srinivasan President BCCI during the IPL Twenty20 cricket final match, between Chennai Super Kings and Delhi Daredevils at The M.A.Chidambaram Stadium in Chennai on May 27, 2012. RESTRICTED TO EDITORIAL USE. MOBILE USE WITHIN NEWS PACKAGE AFP PHOTO/ SESHADRI SUKUMAR (Photo credit should read SESHADRI SUKUMAR/AFP/GettyImages)

जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 में विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टी ट्वेंटी क्रिकेट टीम चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी हो रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ आईपीएल के इतिहास की सबसे पहली विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की भी आईपीएल 2018 में वापसी हो रही हैं. पंजाब के इस खिलाड़ी ने किया अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, आईपीएल में खिलाड़ियों को ये सब सीखा रहे थे सहवाग

दो सालों का लगा था बैन 

Advertisment
Advertisment
राइजिंग पुणे सुपर जायन्ट्स को छोड़ अब अगले साल इस आईपीएल टीम से खेलते नजर आयेंगे महेंद्र सिंह धोनी 2
(Photo by : Getty Images)

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम पर साल 2015 में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा पूरे दो सालों का बैन लगाया गया था, जो इस वर्ष समाप्त हो गया हैं और अगले साल सभी की पसंदीदा यह दोनों टीमों एक बार फिर से खेल के मैदान में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

आप सभी को याद दिला दे, कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मैच फिक्सिंग और गलत कामों के आरोप में पूरे दो सालों तक के लिए आईपीएल से निलंबित कर दिया गया था और इन दोनों टीमों के स्थान पर गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीमों को आईपीएल में जगह मिली थी.   अश्विन की जगह पुणे सुपर जायंट के लिए गेंदबाजी करने वाले वाशिंगटन के गेंदबाजी पर अश्विन ने दिया चौकाने वाला बयान

धोनी की होगी वापसी 

राइजिंग पुणे सुपर जायन्ट्स को छोड़ अब अगले साल इस आईपीएल टीम से खेलते नजर आयेंगे महेंद्र सिंह धोनी 3
(Photo credit should /GettyImages)

हम सभी यह बात बखूबी जानते हैं, कि महेंद्र सिंह धोनी के बिना सीएसके की टीम की कल्पना भी नहीं की जा सकती हैं और अभी से इन बातों के कयास लगाये जाने लगे हैं, कि क्या एमएस धोनी फिर से के बार सीएसके लिए खेलते हुए नज़र आयेंगे या नहीं. सभी यह अनुमान लगा रहे हैं, कि धोनी एक बार फिर से पीले रंग में रंगे नज़र आयेंगे और चेन्नई फिर से एक बार अपनी खोई हुई साख हासिल कर लेंगी.

Advertisment
Advertisment

सीएसके के एक अधिकारी ने एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी की दी हवा. हाल में ही टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए सीएसके के एक अधिकारी के. जॉर्ज. जॉन ने कहा, कि    धोनी की पत्नी साक्षी धोनी से जुड़ी ऐसी बातें जिन्हें शायद नहीं जानते आप

अगर हमें अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेंगा, तो हम जरुर सबसे पहले धोनी को लेना पसंद करेंगे. अभी तक हमने धोनी से इस बारे में कोई बात नहीं की हैं, क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट पुणे की टीम के साथ था, लेकिन वह अब खत्म हो गया हैं. हम उनसे इस बारे में जल्द ही बात करेंगे. हमारी टीम वाकई में आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक थी. हम कोशिश करेंगे, कि हम एक बार फिर से उसी स्पोर्टिंग स्टाफ को अपनी टीम के साथ जोड़ सके जो पहले थे.” 

राइजिंग पुणे सुपर जायन्ट्स को छोड़ अब अगले साल इस आईपीएल टीम से खेलते नजर आयेंगे महेंद्र सिंह धोनी 4
(Photo by /Getty Images)

हमारा लक्ष्य सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना हैं 

के. जॉर्ज. जॉन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अपने बयान में कहा, कि ”हमारी टीम के लिए यह एक नई शुरुआत होगी. हम बीती बातों के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य हैं क्रिकेट खेलना. हम सभी फिर से एक बार येलो जर्सी देखने के लिए बेताब हैं.”   धोनी की आलोचना करने वाले हर्ष गोयनका को अब भारतीय बल्लेबाज़ अम्बाती रायडू ने इस अंदाज़ में दिया करारा जवाब

दो बार की चैंपियंस हैं टीम 

राइजिंग पुणे सुपर जायन्ट्स को छोड़ अब अगले साल इस आईपीएल टीम से खेलते नजर आयेंगे महेंद्र सिंह धोनी 5

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सबसे ज्यादा आईपीएल के फाइनल खेलने वाली टीम हैं. चेन्नई की टीम ने आठ बार फाइनल में जगह बनाई और दो बार टीम आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में सफल रही. लगातार दो बार आईपीएल जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स एकमात्र टीम हैं. महेंद्र सिंह धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक बड़ी टीम में बहुत बड़ा हाथ रहा हैं. सभी खेल प्रेमी चाहेंगे, कि फिर से एक बार धोनी सीएसके लिए खेलते हुए नज़र आये.

राइजिंग पुणे सुपर जायन्ट्स को छोड़ अब अगले साल इस आईपीएल टीम से खेलते नजर आयेंगे महेंद्र सिंह धोनी 6
(Photo by : Getty Images)

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.