जो रूट और मैं मिलकर इंग्लैंड को एक नई टीम बना देंगे : बेन स्टोक्स 1

एलिस्टर कुक की कप्तानी में कुछ समय से इंग्लैंड टेस्ट टीम विदेशी सतह पर लगातार मैच हार रही थी, जिसकी वजह से एलिस्टर कुक की कप्तानी पर सवाल उठाने लगे थे और उसी वजह से सोमवार, 6 फरवरी को एलिस्टर कुक ने खुद ही इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था. रूट बने इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान

एलिस्टर कुक के कप्तानी से इस्तीफ़ा देने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान बल्लेबाज़ जो रूट को नियुक्त किया है और उनके साथ इंग्लैंड टेस्ट टीम का उपकप्तान ऑल राउंडर बेन स्टोक्स को नियुक्त किया है.

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड टेस्ट टीम का उपकप्तान चुने जाने के बाद बेन स्टोक्स ने वैलेंटाइन डे पर इंग्लैंड क्रिकेट के फेंस के लिए एक संदेश देते हुए कहा, “कप्तान जो रूट और मैं मिलकर टीम को फिर से उस तरह का बनायेंगे, कि इंग्लैंड क्रिकेट फेंस टीम से प्यार करेंगे.”

बेन स्टोक्स ने आगे कहा, “हम चाहते है, कि दर्शक टीम से प्यार करें और हमेशा ही भारी मात्रा में इंग्लैंड टीम का समर्थन करने मैदान पर आये. हम हर मैच को जीतना चाहते है, लेकिन हम अपने प्रदर्शन में इतनी मेहनत दिखाना चाहते है, कि हमें देखने आये दर्शक हमसे प्यार करे.”

बेन स्टोक्स ने आगे कुक के बारे में बात करते हुए कहा, “एलिस्टर कुक जब टीम के कप्तान थे, तब उनके साथ टीम के उपकप्तान जो रूट थे. मुझे भरोसा है, कि दोनों ने एक दूसरे की भरपूर मदद की होगी और अब जब जो रूट की कप्तानी में मुझे उपकप्तान बनाया गया है, तो मैं भी जो रूट की कप्तानी के साथ अपना पूरा योगदान दूँगा.” इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बनने के बाद पहली बार बोले जो रूट 

बेन स्टोक्स ने आगे जो रूट को कप्तानी मिलने पर कहा, “मुझे पहले से पता था, कि जो रूट ही इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए कप्तान होंगे और मैं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से बहुत खुश हूँ.”

Advertisment
Advertisment