वेस्टइंडीज ने किया अफगान टीम पर पलटवार, दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में आए बराबरी पर 1
Dawlat Zadran (L) of Afghanistan reacts as Rovman Powell (R) of West Indies get runs during the 2nd ODI match between West Indies and Afghanistan at Darren Sammy National Cricket Stadium, Gros Islet, St. Lucia, June 11, 2017. / AFP PHOTO / Randy Brooks (Photo credit should read RANDY BROOKS/AFP/Getty Images)

विश्व क्रिकेट की सनसनी अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान पर पलटवार करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल कर वनडे सीरीज में एक-एक से बराबरी पर आ गया है। रविवार को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया। जिसमें अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 136 रन ही बना सकी। इस आसान से टारगेट में भी वेस्टइंडीज बड़ी मुश्किल से 6 विकेट खोकर पहुंच सकी। इस तरह इन दोनों टीमों के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज अब बराबरी पर आ गई है।

वेस्टइंडीज ने किया अफगान टीम पर पलटवार, दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में आए बराबरी पर 2
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी बिखरी

Advertisment
Advertisment

पहले वनडे मैच में शानदार जीत से उत्साहित अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन एक बार फिर अफगानिस्तान की शुरूआत सही नही रही और वेस्टइंडीज की शानदार गेंदबाजी के सामनें एक समय अफगानिस्तान के 51 रनों तक 6 बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए। लेकिन नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने आए गुलबदिन नैब ने कुछ अच्छे स्ट्रोक लगाकर बमुश्किल अफगानिस्तान के स्कोर को 136 तक पहुंचाया। गुलदिन नैब ने 73 गेंदो में 51 रन की पारी खेली। वही वेस्टइंडीज की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की।अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच बिना बेल्स के खेला गया मैच, कारण रहा काफी दिलचस्प

वेस्टइंडीज ने किया अफगान टीम पर पलटवार, दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में आए बराबरी पर 3
PHOTO CREDIT: CRICINFO

वेस्टइंडीज को आया जीतने में पसीना

अफगानिस्तान को छोटे स्कोर पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज को आसान सा टारगेट मिला। ऐसे में वेस्टइंडीज की नजरें सीरीज को बराबरी करवाने पर थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी वेस्टइंडीज की टीम एक समय एक विकेट पर 55 रन बनाकर सुखद स्थिति में थी लेकिन इसके बाद अफगानिस्तान के मिस्ट्री गेंदबाज राशिद खान ने एक बाद बाद एक झटके देकर वेस्टइंडीज को 72 रनों पर चार विकेट का स्कोर कर मैच को मजेदार बनाने की कोशिश की लेकिन एक सीरे पर खड़े शाई होप ने शानदार बल्लेबाजी कर वेस्टइंडीज को 4 विकेटसे जीत दिला दी। शाई होप ने 48 रनों की नॉटआउट पारी खेली वहीं सलामी बल्लेबाज लेविस ने भी 33 रनों का योगदान दिया। राशिद खान ने एक बार फिर कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी युनिस खान ने अफ़ग़ानिस्तान के कोच बनने की खबर पर किया बड़ा खुलासा

वेस्टइंडीज ने किया अफगान टीम पर पलटवार, दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में आए बराबरी पर 4
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

संक्षिप्त स्कोर

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान- 136 ऑल आउट(37.3 ओवर)                                 वेस्टइंडीज- 138/6 (39.2 ओवर)

गुलबदिन नैब- 51 रन                                                                        शाई होप- 48* रन

अलजारी जोसेफ- 15/2                                                                    राशिद खान- 26/3

वेस्टइंडीज ने किया अफगान टीम पर पलटवार, दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में आए बराबरी पर 5
PHOTO CREDIT: CRICINFO