जब क्रिकेट के मैच के दौरान हुआ ऐसा हादसा, कि मुश्किल में थी इस खिलाड़ी की ज़िन्दगी. देखें कैसे मौत को दी इस खिलाड़ी ने मात 1

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच एक दौरान युवा बल्लेबाज़ एविन लुईस फ़ील्डिंग करते वक़्त घायल हो गए. इंग्लैंड के पारी के 15वें ओवर के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ. OMG: विराट कोहली के दोहरा शतक लगाने के दौरान सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली के बल्ले पर दिखा कुछ ऐसा, कि ट्वीटर द्वारा सबको दी जानकारी

मैच एक दौरान एविन लुईस बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे है, तभी इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट ने एक बड़ा शॉट मारा,जिसे पकड़ने के प्रयास में लुईस सीमेंट के फर्श पर जा गिरे.

Advertisment
Advertisment

जब क्रिकेट के मैच के दौरान हुआ ऐसा हादसा, कि मुश्किल में थी इस खिलाड़ी की ज़िन्दगी. देखें कैसे मौत को दी इस खिलाड़ी ने मात 2

सीमेंट के फर्श पर गिरते ही युवा खिलाड़ी लुईस बेहोश हो गए. मामला बिगड़ता देख वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के फ़िजियो तुरंत वहां पहुचे और लुईस को प्राथमिक उपचार दिया. लुईस को चोट के कारण मैच थोड़ी देर रुका रहा, हालाँकि कुछ देर ही फ़िजियो ने पुष्ठी किया, की लुईस पूरी तरह से ठीक हैं. फ़िजियो की देखरेख में कुछ समय बिताने के बाद लुईस जल्द ही मैदान पर वापसी लौटे और फील्डिंग करने लेगे. अंतर्राष्ट्रीय करियर में 17 साल बीत जाने पर भावुक हुए युवराज सिंह, मीडिया के सामने दिया दिल को छु लेने वाला बयान

मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स(110) और जो रूट(101) के शानदार शतको की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 328 का स्कोर बनाया.

329 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की अनुभवहीन टीम 39.2 ओवरों की बल्लेबाज़ी के दौरान महज 142 रनों पर ऑल-आउट हो गई. इंग्लैंड ने यह मैच 186 रनों से जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा किया. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मिचेल स्टार्क के बाहर हो जाने के बाद कुछ इस प्रकार ली सर रोहित शर्मा ने उनके ऊपर चुटकी

Advertisment
Advertisment

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.