ग्लेन मैक्ग्राथ ने ऑस्ट्रेलिया की किया श्रीलंका में खराब प्रदर्शन पर आलोचना 1

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्राथ ने अपने ताज़ा बयान में कहा है की टेस्ट मैच में गुलाबी गेंदों का उपयोग दिन और रात्रि के मैच में बेहतर तरीके से करने के लिए घास की उपयोगिता पर बहुत बल दिया है. क्योंकि इससे स्विंग में काफी सहायता मिलती है. गांगुली पर धोनी का आया बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि ऐसा हम ऑस्ट्रेलिया में बहुत सही से अनुभव कर सकते है.इसके बाद मैक्ग्रा ने नोयडा में हुए दिलीप ट्राफी की याद दिलाते हुए गुलाबी गेंदों के बारे में रोचक कथन दिए.

Advertisment
Advertisment

इतना ही नही इसके बाद उन्होंने रिओ ओलंपिक के बारे में अपना विचार दिया MRF पेस फाउंडेशन में मैकग्रा ने कहा कि “अब तो रग्बी भी ओलंपिक में आ चुका है लेकिन क्रिकेट नही है.शायद टी-20 की संभावना बन सकती है.मै बहुत पसंद करूँगा जब प्रसंशक कामनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को देख पाएंगे.”

आपको बताते चले कि अब तक केवल एक बार समर ओलंपिक में क्रिकेट 1900  में ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच खेला गया था जिसमे ग्रेट ब्रिटेन कों 158 रनों से विजय हासिल हुई थी.

इसके बाद भी मैक्ग्रा चुप नही रहे और श्रीलंका के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैच में हमवतन ऑस्ट्रेलिया टीम की ख़राब बल्लेबाज़ी पर कहा कि

पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए इंग्लैंड टीम घोषित

Advertisment
Advertisment

“पिछले कुछ सालो में उपमहाद्वीप में स्पिन खेलने में हमें दिक्कत हुई है .इसका मतलब ये नही कि हमें स्पिन खेलना नही आता.ये हमारे संतुलन पर निर्भर है  और हमारे खेल प्लान पर भी.मुझे याद है 2001 में मैथ्यू हेडेन ने स्पिनीर्स के विरुद्ध स्वीप शॉट खेलकर अच्छा प्रदर्शन किया था.”

और उन्होंने मिशेल स्टार्क के स्विंग की तारीफों के पुल बाँधते हुए कहा कि ,“नयी गेंद को वह ठीक से पिच पर डालता है जिससे स्विंग मिलती है और जब गेंद पुरानी हो जाती है तो रिवर्स स्विंग और गति लेता है.”

इसके बाद  मैक्ग्रा ने चेतावनी देते हुए अपने बल्लेबाजों को कहा, कि “अगर ऐसे ही रहा तो भारत से होने वाली चार मैच के सीरीज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.”

अंत में अपनी बातो को खत्म करते हुए मैक्ग्रा ने कहा, कि “कोहली के आक्रामकता और कुंबले के अनुभव के मिलन से भारत को वेस्टइंडीज में काफी मदद मिल रही है.”

बॉलीवुड की ये 5 अभिनेत्रीयाँ आज भी विराट कोहली की दीवानी है, अनुष्का कों है सतर्क रहने की जरूरत

 

sudhanshu

मै क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रसंशक हूँ, क्रिकेट के अलावा WWE और कबड्डी में भी मै लोगों...