दुसरे टेस्ट मैच से पहले जसप्रीत बुमराह ने दिया हैरान करने वाला बयान 1
Indian cricketer Yuzvendra Chahal (L) delivers a ball as coach Ravi Shastri looks on during a practice session at the Rangiri Dambulla International Cricket Stadium in Dambulla on August 18, 2017. The one day international cricket series between India and Sri Lanka starts in Dambulla on August 20. / AFP PHOTO / LAKRUWAN WANNIARACHCHI (Photo credit should read LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)

पहले टेस्ट मैच में भारत को हराने के बाद साउथ अफ्रीका एक बार फिर से भारत को हैरान करने के लिए तैयार है. दूसरा टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में खेला जा रहा है. जहाँ पर उम्मीद की जा रही है कि इस मैदान पर एक बार फिर से तेज़ गेंदबाजों को मदद मिलेगी. वही मैच से पहले मैदान में एक बार फिर से बूमराह अभ्यास करते हुए नज़र आए. जहाँ पर उन्होंने मैच से पहले बात की.

हम खुद को तैयार कर रहे है 

Advertisment
Advertisment

दुसरे टेस्ट मैच से पहले जसप्रीत बुमराह ने दिया हैरान करने वाला बयान 2

अभ्यास सत्र के बाद मीडिया से बात करते हुए बुमराह ने कहा कि हम खुद को विकेट के हिसाब से तैयार कर रहे है. हम यहाँ के हालात में खुद को ढालना चाहते है. हमे पता था यहाँ पर विकेट हमे थोडा उछाल वाला मिलेगा. वही जब हमने यहाँ खेला तो पाया कि ये एक फ्लैट ट्रैक था. ऐसे में हम विकेट को लेकर किसी भी तरह की तैयारी करना नही चाहते है.

दुसरे टेस्ट मैच से पहले जसप्रीत बुमराह ने दिया हैरान करने वाला बयान 3

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि मुझे लगता है इस समय कुछ भी हो सकता है. ऐसे में हमारी योजना एक दम साफ है, हम मैदान पर जा कर उसी के हिसाब से खुद को ढालने की कोशिश करेंगे.

Advertisment
Advertisment

हम खुद को ढालने की कोशिश कर रहे है

दुसरे टेस्ट मैच से पहले जसप्रीत बुमराह ने दिया हैरान करने वाला बयान 4

वही आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ पर अलग तरह की उछाल है. हम खुद को यहाँ पर ढालने की कोशिश कर रहे है. पहले मैच में हमने दूसरी पारी में उन पर अच्छा दबाव बनाया था. ऐसे में हम वही प्लान आने वाले मैचों में भी जारी रखेंगे.

वही आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब विकेट से आप को मदद मिल रही होती है तो आप को कुछ भी अलग से करने की जरूरत नही होती है. ऐसे में हमे सिर्फ अपने बेसिक पर ही काम करना होता है. हम विकेट को लेकर विडियो देख रहे है. हम उसी के हिसाब से काम करेंगे.