अगर सेमीफाइनल में आ गयी बारिश तो सीधे क्वालीफाई नहीं कर पायेगी भारतीय टीम, ऐसे होगा फाइनल टीम का फैसला 1
A picture shows a general of The Oval cricket groud as it rains after the ICC Champions Trophy match between Australia and Bangladesh in London on June 5, 2017. / AFP PHOTO / Glyn KIRK / RESTRICTED TO EDITORIAL USE (Photo credit should read GLYN KIRK/AFP/Getty Images)

चैंपियंस ट्राफी में सेमीफाइनल का स्टेज सज चूका हैं. दोनों ग्रुप की टॉप की दोनों टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. ग्रुप ए से इंग्लैंड और बांग्लादेश वही ग्रुप ब से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश और इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से हैं. ऐसे में आज हम आप को बताएँगे अगर दोनों सेमीफाइनल बारिश की वजह से रद्द हो गए तो कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाएगी.

अगर सेमीफाइनल में मैच टाई हो गया 

Advertisment
Advertisment

इस साल चैंपियंस ट्राफी में कोई भी मैच अभी तक टाई नही रहा हैं. ऐसे में अगर सेमीफाइनल में मैच टाई होता है, तो पहली बार वन डे क्रिकेट में सुपर ओवर का प्रयोग होगा. ये पहली बार वन डे क्रिकेट में पहली बार होगा, मैच का परिणाम निकालने के लिए सुपरओवर का सहारा लिया जाएगा.      वीडियो: राशिद लतीफ ने सहवाग को दी थी गंदी गाली, अब समर्थन में उतरे मनोज तिवारी मात्र 2 मिनट के वीडियो में लगाया फटकार

अगर सेमीफाइनल में आ गयी बारिश तो सीधे क्वालीफाई नहीं कर पायेगी भारतीय टीम, ऐसे होगा फाइनल टीम का फैसला 2
Photo Credit : Getty Images

अगर बारिश की वजह से मैच रुका 

अगर सेमीफाइनल में आ गयी बारिश तो सीधे क्वालीफाई नहीं कर पायेगी भारतीय टीम, ऐसे होगा फाइनल टीम का फैसला 3

(GETTY IMAGES)

Advertisment
Advertisment

अगर मैच के दौरान एक पारी के बाद बारिश की वजह से दूसरी पारी न हो सकी तो एक बार फिर से सुपर ओवर का सहारा लिया जाएगा. ताकि मैच का परिणाम निकाला जा सके .     सचिन, गांगुली और लक्ष्मण ने किया था कोच के चयन के लिए पैसे की मांग, अब बीसीसीआई ने तोड़ी चुप्पी दिया बड़ा बयान

अगर बारिश की वजह से दोनों मैच रद्द हो गए 

अगर सेमीफाइनल में आ गयी बारिश तो सीधे क्वालीफाई नहीं कर पायेगी भारतीय टीम, ऐसे होगा फाइनल टीम का फैसला 4
PC: getty images

चैंपियंस ट्राफी में अभी तक बारिश की वजह से काफी मैच रद्द हुए हैं, ऐसे में अगर सेमीफाइनल में भी बारिश आ गई तो एक फिर से फाइनल के लिए समीकरण बदल जाएँगे.

अगर सेमीफाइनल में एक बार फिर से बारिश की वजह से दोनों सेमीफाइनल रद्द हो गए तो अपने ग्रुप में टॉप करने वाली दोनों टीमें आपने आप फाइनल में जगह बना लेगी, ऐसे में एक बार फिर से फाइनल में चैंपियंस ट्राफी में भारत और इंग्लैंड का सामना होगा.

अब देखना दिलचस्प होगा कि सेमीफाइनल में कौन सी जीत हासिल कर के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाती हैं.