आईपीएल प्ले-ऑफ में जगह बनाने के लिए SRH,KKR,DD,MI,RCB, और GL को क्या करने की है जरुरत?? 1

1. सनराइजर हैदराबाद

मैच : 12
जीत : 8
हार : 4
नेट रन रेट : +0.400

Advertisment
Advertisment

आगे होने वाले मैच:

बनाम दिल्ल्ली डेयरडेविल्स, रायपुर,  20 मई 2016

बनाम कोलकता नाईटराइडर्स, कोलकता, 22 मई 2016, अगर हैदराबाद दोनों मैच जीत जाती है तो निश्चित तौर पर हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रहेगी.

– अगर SRH अपने अंतिम 2 मैचो में से 1 मैच जीतती है तो हैदराबाद प्ले-ऑफ में जगह बनाने में कामयाब रहेगी, साथ ही पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर भी बनी रह सकती हैं. SRH को अपनी पॉजिटिव रन रेट 0.400 धन्यवाद करना चाहिए.

Advertisment
Advertisment

– हैदराबाद अगर अपने दोनों मैच हार जाती है तो तब भी वह प्ले-ऑफ में जगह बना सकती है है मगर उसके लिए उन्हें बाकि टीमो के परिणाम में निर्भर रहना होगा.

– हैदराबाद अपने दोनों मैच काफी बड़े अन्तराल से हार जाये तो ही वह आईपीएल 9 से बाहर हो सकती हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.