जब सहवाग ने लाइव मैच में सौरव गांगुली पर निकाला था अपना गुस्सा, कहा था कप्तान बनो बॉस नहीं 1

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने अब तक के इतिहास में कई यादगार और बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। भारतीय टीम ने भारत के साथ ही विदेशी जमीं पर भी अब चतक कई शानदार जीत दर्ज की है। भारतीय टीम की इन सभी कामयाबियों को हमेशा याद तो किया जाता ही है, लेकिन इन सब कामयाबियों में एक जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास में खास मानी जाती है। और वो है सौरव गांगुली की कप्तानी में 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में मिली जीत…

जब सहवाग ने लाइव मैच में सौरव गांगुली पर निकाला था अपना गुस्सा, कहा था कप्तान बनो बॉस नहीं 2

Advertisment
Advertisment

2002 की नेटवेस्ट सीरीज जीत है भारतीय टीम की खास कामयाबी

वाकई में 2002 के नेटवेस्ट सीरीज में मिली जीत भारतीय टीम के लिए बहुत खास मायने रखती है। इस जीत ने भारतीय टीम में विदेशी जमीं पर बड़ी-बड़ी विरोधी टीमों को धूल चटाने का जज्बा जगाया। साल 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड में तीन त्रिकोणिय नेटवेस्ट सीरीज में भाग लेने गई थी। जिसमें भारतीय टीम ने फाइनल मैच में इंग्लैंड के द्वारा मिले 326 रनों के टारगेट को हासिल कर विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया। भारतीय टीम की इस जीत को हमेशा के लिए याद किया जाता है।

जब सहवाग ने लाइव मैच में सौरव गांगुली पर निकाला था अपना गुस्सा, कहा था कप्तान बनो बॉस नहीं 3

गांगुली ने नेटवेस्ट फाइनल में सहवाग के साथ की घटना को किया याद

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम की इस जीत के नेतृत्वकर्ता सौरव गांगुली ने यादगार पल को याद किया। इस मैच में सौरव गांगुली और वीरेन्द्र सहवाग ने पहले विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की थी। दादा ने वीरेन्द्र सहवाग को लेकर एक घटना को याद किया, जिसमें वीरेन्द्र सहवाग ने सौरव गांगुली के बार-बार इंकार करने के बाद भी इंग्लैंड के गेंदबाज रोनी ईरानी पर काउंटर अटैक किया था।

जब सहवाग ने लाइव मैच में सौरव गांगुली पर निकाला था अपना गुस्सा, कहा था कप्तान बनो बॉस नहीं 4

दादा के मना करने पर भी वीरू लगा रहे थे दनादन चौके

सौरव गांगुली ने इस दिलचस्प घटना को याद करते हुए कहा कि” हमनें शानदार शुरूआत की थी और इसके बाद रोनी ईरानी अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी लेकर आए। मैंने सहवाग से कहा था कि इस स्टेज पर छोड़ना मत। रोनी आगे की तरफ गेंद डाल रहे थे और सहवाग चौका लगा रहे थे। मैंने उसके पास जाकर कहा कि स्ट्राइक रोटेट करो। उन्होंने दो और चौके लगाए और इसके बाद एक और चौका लगाया।

जब सहवाग ने लाइव मैच में सौरव गांगुली पर निकाला था अपना गुस्सा, कहा था कप्तान बनो बॉस नहीं 5

वीडियो ऑफ द डे

आखिरकार मुझे रहा नहीं गया। मैं उनके पास एक बार फिर से गया। वो समझ गए थे कि मैं इससे खुश नहीं हूं। इसके बाद उन्होंने मुझे कहा कि गुस्सा मत करो सभी गेंदे हिट मारने लायक थी।  कप्तानी बॉस बनने जैसी नहीं होती कप्तानी तो खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए होती है।”

जब सहवाग ने लाइव मैच में सौरव गांगुली पर निकाला था अपना गुस्सा, कहा था कप्तान बनो बॉस नहीं 6