VIDEO: 16.4 ओवर में लकमल ने भुवनेश्वर कुमार के साथ किया कुछ ऐसा देख हैरान दिखे धोनी 1

भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज,यानि 10 दिंसबर को हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला स्टेडियम में खेला जा रहा है।

हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में मेहमान श्रीलंका टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता भारतीय टीम को दिया। हालांकि पहले बल्लेबाजी करने आयी मेजबान भारतीय टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और 38.2 ओवर मेंं मात्र 112 रन बनाकर सिमट गयी।

Advertisment
Advertisment

भारतीय बल्लेबाज दिखे पस्त

VIDEO: 16.4 ओवर में लकमल ने भुवनेश्वर कुमार के साथ किया कुछ ऐसा देख हैरान दिखे धोनी 2

रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पाण्डे, हार्दिक पण्ड्या के बल्लेबाजी रिकाॅर्डों को देखा जाए तो सामने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की वैसे ही हालत खराब हो जाती है। पर इसका उलट श्रीलंकन टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान दिखा,जब श्रीलंकन गेंदबाजों के कहर बरपाती गेंदों के सामने भारतीय बल्लेबाज पस्त नजर आए।

लकमल ने किया कमाल की गेंदबाजी

Advertisment
Advertisment

VIDEO: 16.4 ओवर में लकमल ने भुवनेश्वर कुमार के साथ किया कुछ ऐसा देख हैरान दिखे धोनी 3

श्रीलंका टीम के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने भारतीय टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी कहर बरपाती गेंद से चारों खाने चित्त कर दिया।

VIDEO: 16.4 ओवर में लकमल ने भुवनेश्वर कुमार के साथ किया कुछ ऐसा देख हैरान दिखे धोनी 4

लकमल ने अपने 10 ओवर के स्पेल डालते हुए मात्र 13 रन दिए और भारतीय टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रूख करा दिया। इस दौरान उन्होंने 4 मेडन ओवर भी डाले और भारतीय टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ डाली।

जब भुवी को दिखाया पवेलियन का रास्ता

VIDEO: 16.4 ओवर में लकमल ने भुवनेश्वर कुमार के साथ किया कुछ ऐसा देख हैरान दिखे धोनी 5

17वें ओवर की चौथी गेंद पर जब तेज गेंदबाज सुंरगा लकमल ने बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार को याॅर्कर गेंद फेंकी, गेंद को ठीक तरीके से समझ नहीं पाने के कारण बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार विकेट के पीछे हुए मौजूद श्रीलंकाई विकेटकीपर को कैच थमा बैठे और बगैर खाता खोले आउट होकर पवेलियन का रूख कर लिए।

देखे ये वीडियो

 

https://twitter.com/rohitpandeyee/status/939760287896371200

माही बने टीम इण्डिया के संकटमोचक

VIDEO: 16.4 ओवर में लकमल ने भुवनेश्वर कुमार के साथ किया कुछ ऐसा देख हैरान दिखे धोनी 6

टीम इण्डिया के बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन देखकर एक पल तो यह लगने लगा था कि भारतीय टीम का स्कोर 50 पार भी नहीं हो सकेंगे। पर महेन्द्र सिंह धोनी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम का स्कोर 112 पहुंचा दिया। इस दौरान एमएस धोनी ने 87 गेंदों का सामना करके 74.71 के औसत से 65 रन बनाए।