महेंद्र सिंह धोनी के बारे में जवाब देते हुए पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिया ऐसा बयान, कि बढ़ गयी बाकी सभी टीमों की मुश्किलें 1

आइपीएल 10 के कल खेले गए 34वें मुकाबले में पुणे सुपरजायंट ने आरसीबी को 61 रनों से हरा दिया इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 157 रन बनाए जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन ही बना पाई.IPL10: RPS vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया

पुणे सुपरजायंट के  कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई उन्होंने 32 गेंदों में 45 रन की शानदार पारी खेली और वो अपनी इस टीम की जीत से बेहद खुश दिखाई दिए और इसी मौके पर एक आईपीएल एक्सपर्ट ने उनका इंटरव्यू लिया जिनका उन्होंने शानदार अंदाज में जवाब दिए.

Advertisment
Advertisment

एक्सपर्ट  –  आपके लिए ये स्टेडियम खास हैं. आपने यहाँ पिछले साल आईपीएल में भी शतक लगाया था औरऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच में भी शतक लगाया था और आप इस सीजन में भी यहाँ रन बना रहे हैं. तो इस स्टेडियम के बारे में क्या कहेंगे.

स्मिथ   –  यह खेलने के लिए एक अच्छी जगह है, अच्छी छोटी सी बाउनडरी है और आम तौर पर बल्लेबाजी करने के लिए बहुत अच्छा विकेट होता है मैने एमसीए के इस स्टेडियम में काफी सफलता हासिल की है और लंबे समय तक यह जारी रखना चाहता हूँ, इसलिए ये स्टेडियम मेरे लिए बहुत खास है.

एक्सपर्ट   –   हमने देखा है कि आप खेल के दौरान सुझावों के लिए एमएसडी के पास जाते हैं और उनसे बातचीत करते है तो हमें उस बातचीत के बारे में हमें और बताएं?

स्मिथ   –  सब जानते है, वो कितने शानदार  कप्तान रहे है और उनके पास इस खेल कीतनी समझ है. इसलिए उन से बेहतर मुझे और कौन सुझाव दे सकता है, इसलिए हाँ में कई बार उनके पास जाता हूँ. वह मेरी व बाकी सभी लड़कों की मदद करते है और उम्मीद है, कि इस टूर्नामेंट के बाकी हिस्सों में हमें उनके होने से और अधिक सफलता मिलेगी.

Advertisment
Advertisment

एक्सपर्ट –  हमें उनके साथ अपने संबंधों के बारे में कुछ और बताएं आपने उनकी कप्तानी में भी खेला है और अब आप उनकी कप्तानी कर रहे हैं तो इस बारे में कुछ बताइये.IPL: जडेजा के नए लुक का कोहली ने उड़ाया मजाक, फ़ोटो हुई वायरल…..

स्मिथ    –  हम दोनों एक दुसरे का बहुत सम्मान करते है. वह एक शानदार खिलाड़ी है और हर कप्तान चाहता है, कि उनके जैसा खिलाड़ी टीम में हो वह अब बल्ले के साथ कुछ महत्वपूर्ण योगदान भी दे रहे है और वह गेंद को अच्छी तरह मार रहे है. मुझे लगता है, कि वह शानदार फॉर्म में वापस आ गए है. अब मैं उनके अगले कुछ खेलों में बल्लेबाजी को देखने के लिए काफी उत्साहित हूँ.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul