आंकड़े: कप्तान के रूप के विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ में कौन है बेहतर, आंकड़े कर रहे सब बयाँ 1

आधुनिक क्रिकेट में इस समय दुनिया के चार बल्लेबाज़ विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ को आधुनिक युग के महान बल्लेबाजों में माना जा रहा हैं. वही स्मिथ और कोहली में श्रेष्ठता को लेकर भी जंग चल रही है. एक तरफ जहाँ कोहली वन डे क्रिकेट में स्मिथ से आगे नज़र आते है वही स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में कोहली से आगे नज़र आते हैं. आइये जानते है टेस्ट के कप्तान के रूप में कौन सा खिलाड़ी बेहतर है:

दोनों खिलाड़ी आगे आ कर करते है टीम की अगुवाई 

Advertisment
Advertisment

आंकड़े: कप्तान के रूप के विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ में कौन है बेहतर, आंकड़े कर रहे सब बयाँ 2

भारत के कप्तान विराट कोहली हमेशा से ही टीम की अगुवाई आगे आ करते है. वही स्मिथ भी टीम के लिए हमेशा से ही खड़े रहते हैं. हाल में ही जहाँ कोलकत्ता टेस्ट में कोहली ने शतक लगाकर भारत को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था. वही एशेज के पहले मैच में ही स्मिथ ने यादगार शतक लगाकर टीम को पहली ही मैच में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी.

आंकड़े: कप्तान के रूप के विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ में कौन है बेहतर, आंकड़े कर रहे सब बयाँ 3

ऐसे में अब लगातार स्मिथ और कोहली के बीच श्रेष्ठता  की जंग शुरू हो गई हैं कि कौन सा खिलाड़ी एक बेहतर कप्तान हैं. आइये जानते है कौन है टेस्ट में बेहतर कप्तान और खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

स्मिथ है कोहली से आगे 

आंकड़े: कप्तान के रूप के विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ में कौन है बेहतर, आंकड़े कर रहे सब बयाँ 4

टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने में स्मिथ कोहली से आगे नज़र आते हैं. स्मिथ ने सिर्फ 48 इनिंग में 72.46 के औसत 2941 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 13 शतक लगाए है. वही इस दौरान उन्हें 3 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला हैं. वही कोहली यहाँ पर स्मिथ से पीछे नज़र आ रहे है.

कोहली ने टेस्ट कप्तान के रूप में 49 पारियों में 63.93 के औसत से 2877 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 12 शतक लगाए है.वही उन्हें भी इस दौरान 3 मैन ऑफ़ द मैच भी मिले है. इस आकंड़ों से साफ़ है कि स्मिथ कोहली से टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा भरोसेमंद बल्लेबाज़ और कप्तान है.