भारत के इस महान खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा. राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली की वजह से ले लिया था संन्यास 1

क्रिकेट हमेशा से ही बहुत क्रूर खेल के रूप में देखा जाता है. जहाँ एक तरफ क्रिकेट में किसी रोज़ एक नये खिलाड़ी का जन्म होता है, वही कही न कहीं किसी खिलाड़ी का करियर खत्म होता है. कुछ ऐसा ही देखने को हाल में ही मिला जब भारत के महान बल्लेबाज़ संजय मांजरेकर ने अपने करियर को लेकर के बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने अपनी किताब में साफ़ लिखा है कि गांगुली और राहुल द्रविड़ की वजह से उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा था.

अपनी किताब में किया खुलासा 

Advertisment
Advertisment

हाल में ही संजय मांजरेकर ने अपनी आत्मकथा IMPERFECT लॉन्च की है. इस बुक में उन्होंने अपने करियर को लेकर कई बड़े खुलासे किये है. वही अपनी कितान में उन्होंने इस बात का भी जिक्र भी किया है, कि किस वजह से उन्होंने क्रिकेट से दूर जाने का मन बना लिया था.

भारत के इस महान खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा. राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली की वजह से ले लिया था संन्यास 2

उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि मैं उस समय टीम का महत्वपूर्ण भाग था और इस दौरान मैं आउट ऑफ़ फॉर्म भी नही था. लेकिन जब मैंने राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली को टीम में देखा तो मैं समझ गया कि क्रिकेट के मैदान में मेरा समय अब पूरा हो गया है. आप को बता दे कि ये बात 1996 के इंग्लैंड दौरे की है. 

Advertisment
Advertisment

कुछ इस तरह का रहा है करियर 

भारत के इस महान खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा. राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली की वजह से ले लिया था संन्यास 3

वही अगर संजय के करियर के करियर की बात करे तो उन्होंने अपने करियर 37 टेस्ट मैच की 61 पारियों में 37.14 के औसत से 2043 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने  चार शतक और 9 अर्धशतक  भी बनाए है. वही उनका बेस्ट स्कोर 218 रन रहा है, जो उन्होंने पाक के खिलाफ लाहौर में बनाए थे.

वही अगर उनके वन डे करियर की बात करे तो उन्होने 74 वनडे की 70 पारियों में 33.23 की औसत और 64.30 के स्ट्राइक रेट से 1994 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने शतक और 15 अर्धशतक भी बनाए है.