जब सें 1997 सें डकवर्थ लुईस का नियम आया है तब सें वें विवादों में रहा है, अब उस नियम को डकवर्थ लुईज सट्रेन कें नाम सें जाना जा रहा है.

एक बार फिर सें यें दक्षिण अफ्रिका और न्यूजीलैंड कें मैच कें बाद सें विवादों में आया है. जब 38 ओवर हुऐ थें तब बारिश नें मैच में खलाल डाला, तब डिविलियर्स और ड्यू प्लेसी खेल रहे थें.

Advertisment
Advertisment

इस नियमों को ओवर और विकेट सें देखा जाता है, कब बारिश आती है और कितने ओवर बचें है इससे टारगेट मिलता है.

कल बारिश कि वजह सें मैच को 43 ओवर का कर दिया था.

बारिश सें पहले अफ्रिका का स्कोर 38 ओवर में 216/3 था और उनके 7 विकेट हाथ में थें. अफ्रीका कें 7 ओवर कम हुए और उन्होंने उसमें जीतनें रन बनाए उसके प्रतिशत कें अनुसार स्कोर बढा.

अगर मैच शुरु होने सें पहलें बारिश आती तो दोनों टीमो कों एक लक्ष्य मिलता. बारिश कें बाद जितनें रन अफ्रिका नें बनाऐ उनमेंसे 6 प्रतिशत रन और लगा कें न्यूजीलैंड को टारगेट मिला. 6 प्रतिशत रन ऐड करकें न्यूजीलैंड को 43 ओवर में 298 का टारगेट मिला.

Advertisment
Advertisment

1992 में अफ्रीका इसी वजह सें बाहर हुई थी, और एक बार फिर अफ्रीका को ईसी वजह सें विश्वकप सें बाहर होना पडा.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...