युसूफ पठान ने एक वनडे मैच में एक पारी में बनाये 1230 रन, दर्ज हुआ युसूफ के नाम ये विश्वरिकॉर्ड 1
photo credit : Getty images
हम सभी को पता है कि वनडे मैच की एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में 173 गेंदों में 264 रन की पारी खेली थी, लेकिन विकिपीडिया के हिसाब से वनडे में सबसे अधिक रन युसूफ पठान के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने रोहित शर्मा से 5 गुना अधिक एक पारी में 1230 रन बना दिए जो कि वनडे क्रिकेट में बिल्कुल नामुमकिन है, इसके अलावा विकिपीडिया ने युसूफ पठान के वनडे कैरियर में कुल रन 1000 दिखाए है, जो कि गलत है क्योकि युसूफ ने 57 वनडे मैचों में कुल 810 रन बनायें है.
यहाँ पर देखिये विकिपीडिया की गलती
युसूफ पठान ने एक वनडे मैच में एक पारी में बनाये 1230 रन, दर्ज हुआ युसूफ के नाम ये विश्वरिकॉर्ड 3
photo credit : google images
बाद में सुधारी गलती
युसूफ पठान ने एक वनडे मैच में एक पारी में बनाये 1230 रन, दर्ज हुआ युसूफ के नाम ये विश्वरिकॉर्ड 4
photo credit : Getty images
विकिपीडिया ने बाद में युसूफ पठान की अपनी इस गलती को सुधार लिया, क्योकि युसूफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2010 में 123 रन की नाबाद पारी खेली थी और विकिपीडिया ने अपनी इस गलती में एक जीरो का लग जाने का सुधार कर लिया, इसलिए हमे इस बात पर संदेह करने की जरुरत नहीं है.विडियो : युवराज सिंह और हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद किया कुछ ऐसा, जिससे झलकता है इनके अंदर नहीं है भारतीय सेना के लिए कोई सम्मान
टीम में वापसी के नहीं आसार
युसूफ पठान ने एक वनडे मैच में एक पारी में बनाये 1230 रन, दर्ज हुआ युसूफ के नाम ये विश्वरिकॉर्ड 5
photo credit : Getty images
युसूफ पठान ने अपना आखिरी अन्तर्राष्ट्रीय मैच 2012 में खेला था, जिसके बाद से वे अभी तक टीम से बाहर चल रहे है और यदि उनके हालिया फॉर्म को देखा जाए तो उनके वापसी के आसार बेहद ही कम नजर आ रहे है, घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने हाल में कोई खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है साथ अभी इस आईपीएल सीजन में युसूफ पठान ने 15 मैच में सिर्फ 143 रन ही बना पाने में कामयाब हो सके थे.वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबलें में दो बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरेंगे कोहली, युवराज सिंह की टीम से छुट्टी तय
युसूफ पठान ने एक वनडे मैच में एक पारी में बनाये 1230 रन, दर्ज हुआ युसूफ के नाम ये विश्वरिकॉर्ड 6
photo credit : Getty images