विराट कोहली ने हार के बाद किया बड़ा खुलासा इस तरह दक्षिण अफ्रीका को देंगे रविवार को मात 1
BIRMINGHAM, ENGLAND - JUNE 04: Virat Kohli, captain of India looks on during the ICC CHampions Trophy match between India and Pakistan at Edgbaston on June 4, 2017 in Birmingham, England. (Photo by Matthew Lewis-IDI/IDI via Getty Images)

कल 8 जून गुरुवार को भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को ओवल के मैदान से वो नजारा देखने को मिला जिसकी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने सपने में भी कल्पना नहीं की होगी. कल उस समय भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी निराशा हुई जब ओवल के मैदान में श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. मैच से पहले श्रीलंका को भारत के सामने बहुत कमजोर टीम माना जा रहा था. मगर अपनी जीत से उसने दिखा दिया की वो किसी से कम नहीं है.आरसीबी के इस दिग्गज ने विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच चल रही लड़ाई को किया पुख्ता, बीच बचाव में सचिन, गांगुली और लक्ष्मण

भारत के इस मैच के हारने के बाद अब भारत का सेमीफाइनल में पहुचना थोड़ा कठिन हो गया है. अब भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. अन्यथा भारतीय टीम का चैंपियन ट्रॉफी का सफर खत्म हो जायेगा. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और इसी बात को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपने इंटरव्यू में माना है.

Advertisment
Advertisment

कोहली ने कहा अफ्रीका के खिलाफ करनी होगी कड़ी मेहनत 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने इंटरव्यू में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच को लेकर कहा “हम सब जानते है कि साउथ अफ्रीका टीम रैंकिंग की नंबर 1 टीम है. उसकी टीम में कई शानदार खिलाड़ी है. जो अपनी टीम को मैच जीता सकते है. इसलिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी.”तीन साल बाद फिर घट गई विराट कोहली के साथ ये दर्दनाक घटना, विराट bhके साथ लोगो की आँखों में आँसू

कहा प्रशंसको के लिए अच्छा, दो क्वार्टर फाइनल

विराट कोहली ने हार के बाद किया बड़ा खुलासा इस तरह दक्षिण अफ्रीका को देंगे रविवार को मात 2
photo credit : Getty images

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आगे अपने इंटरव्यू में कहा “टूर्नामेंट में अब हमारे ग्रुप में दो क्वार्टर फाइनल खेले जायेंगे. जो मुझे लगता है कि दुनिया भर के दर्शको के लिए अच्छा है. दो क्वार्टर फाइनल होने से टूर्नामेंट में दर्शको के लिए रोमांच बना रहेगा”

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका बल्लेबाजो की तारीफ की 

विराट कोहली ने हार के बाद किया बड़ा खुलासा इस तरह दक्षिण अफ्रीका को देंगे रविवार को मात 3
Photo Credit : Getty Images

विराट कोहली ने आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजो की तारीफ करते हुए कहा “322 रन का लक्ष्य कभी भी आसान नहीं होता मगर जिस तरह से श्रीलंकाई बल्लेबाजो ने ये लक्ष्य को हासिल किया उसके लिए वो तारीफ के काबिल है. दानुस्का गुनाथिलाक और कुसल मेंडिस ने शानदार पारी खेली जिसकी बदोलत श्रीलंका ने मैच हमसे दूर कर दिया.”वीडियो: 27.5 ओवर में धोनी ने एक बार फिर खुद को साबित किया दुनिया का बेहतर विकेटकीपर, किया शानदार रन आउट

अफ्रीका के खिलाफ अब सिर्फ जीत ही जरुरी 

विराट कोहली ने हार के बाद किया बड़ा खुलासा इस तरह दक्षिण अफ्रीका को देंगे रविवार को मात 4
Photo Credit : Getty Images

भारत के सेमीफाइनल में पहुचने के लिए सिर्फ अब जीत ही जरुरी है. क्योंकि भारत अफ्रीका दोनों टीमो के दो – दो अंक है. व इसी ग्रुप में पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच होना है और उन दोनों टीमो के भी दो – दो अंक है. इसलिए दोनों मैच क्वार्टर फाइनल की तरह है दोनों टीमो में जो दो टीम विजेता रहेगी वो टीम सेमीफाइनल में पहुच जाएगी.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul