केन विलियम्सन ने डेविड वार्नर नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को दिया टीम की जीत का श्रेय 1

आईपीएल में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद ने जबरदस्त जीत हासिल की है। इस मैच टीम के दिग्गज ओपनर शिखर धवन ने एक तूफानी पारी खेली, जो कि टीम को जीत की दहलीज तक ले गई।  सहवाग ने ज़हीर खान को सगाई की बधाई देते हुए सागरिका को दे डाली ये नसीहत

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 207 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी पंजाब निश्चित ओवरों में 9 विकटे खोकर 181 रन ही बना पायी। शिखर की दमदार पारी के साथ डेविड वार्नर और केन विलियमसन ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा। मैच के बाद विलियमसन ने शिखर की तारीफ की है और कहा है कि उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली है।

Advertisment
Advertisment

विलियमसन ने कहा, ”हमारी टीम के ओपनर खिलाड़ियों ने एक अच्छी साझेदारी करते हुए बड़ा स्कोर बनाया है। उन्होंने मध्यक्रम के बल्लेबाजों के लिए रास्ता आसान कर दिया था। शिखर और वार्नर ने शुरूआती 10 ओवरों में 100 से ज्यादा रन बना लिए थे। इसके बाद हमने सोचा था, कि अब 200 से ज्यादा का स्कोर बनाना है। हालांकि इस दौरान कुछ ओवर बहुत ही कठिन रहे थे। लेकिन अच्छी साझेदारी की वजह से हमने इसे आसान बना दिया था।”

उन्होंने अपने प्रदर्शन पर कहा, ”जब मैं बल्लेबाजी करने आया था तब मैंने सोचा था, कि रन रेट बढ़ना है। इससे टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद मिलेगी। इस मैच में हमने पहले बल्लबाजी करते हुए बहुत ही अच्छा स्कोर बनाया है। वह बल्लेबाजों के लिए काफी सहायक थी। हमारी टीम ने इसका पूरा फायदा उठाया है।”

विलियमसन ने शिखर धवन का जिक्र करते हुए कहा, “वो बहुत ही महान खिलाड़ी हैं और इस मैच में उन्होंने यह साबित किया है। धवन ने बहुत ही आक्रामक प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया है। यह हमारी रणनीति रहती है कि ओपनिंग करने वाले एक बल्लेबाज को इस तरह का प्रदर्शन करना जरूरी होगा। अगर दूसरे खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखें तो युवराज और हेनरिक्स ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”  सर जडेजा ने किया डिविलीयर्स को बेहतरीन तरह से किया रन आउट, खुद दिनेश कार्तिक रह गये हैरान

बता दें कि इस मैच में शिखर धवन ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 77 रनों की शानदार पारी खेली है। इसके साथ धवन ने 9 चौके और एक छक्का भी जड़ा है। धवन के साथ ही ओपनिंग करने आये डेविड वार्नर ने भी 27 गेंदों में 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली है।

Advertisment
Advertisment