न्यूजीलैंड टीम के बॉलर टिम साउथी ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट चटका कर मैच का रुख हीं बदल दिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड कि सारी टीम केवल 123 रन पर सिमट कर रह गई, पांचवे ओवर पर इअन बेल का विकेट गिरा और 14 ओवर पूरा होते होते 57 रन के स्कोर पर  मोइन अली और गैरी बैलेंस को पवेलियन लौटना पड़ा. बेल और अली दोनों को साउथी ने आउट किया और बैलेंस को अपना विकेट बौल्ट के हाथो गवाना पड़ा. इसके बाद जो रूट और कप्तान इयोन मोर्गन ने पारी को संभालते हुए 47 रन जोड़े. इंग्लैंड की टीम इतना लड़खड़ा गई थी के उन्होंने 19 रन पर 7 विकेट गवा दिए थे.

124 रन का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मैकुलम ने धुआधाड़ पारी की शुरुआत करते हुए केवल 18 बॉल पर 50 रन जोड़ कर दुसरे फास्टेस्ट 50 का इतिहास रच डाला. स्टीवेन फिन ने 2 ओवर में 5 छक्के जड़े. मैकुलम के 105 रन की मदत से न्यूजीलैंड ने आसान जीत हासिल कर ली.

Advertisment
Advertisment

संक्षिप्त स्कोर:

न्यूजीलैंड 124/2 (मैकुलम 77, साउथी 7-33)

इंग्लैंड 123 (रूट 47)

मैच परिणाम:न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड 8 विकेट से हराया

Advertisment
Advertisment

मैन ऑफ़ दी मैच: टिम साउथी (न्यूजीलैंड)

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...