रिद्धिमान साहा भारत को नहीं मानते है चैम्पियन्स ट्राफी का प्रबल दावेदार, दिया विवादित बयान 1

कोलकाता, 31 मई (आईएएनएस)| भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य रिद्धिमान साहा ने कहा है कि गुरुवार से शुरू हो रही आठ टीमों की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में जिस टीम के पास अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी होंगे, वह टीम विजेता बनने की प्रबल दावेदार होगी।

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सीनियर नॉकआउट टूर्नामेंट के फाइनल से इतर साहा ने संवाददाताओं सें कहा, “जिस टीम के पास अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी होंगे उस टीम का पलड़ा भारी होगा। मैं भारत को चुनूंगा। टीम बेहद शानदार खेल रही है।”

Advertisment
Advertisment

साहा की 32 गेंदों में 44 रनों की पारी के दम पर मोहन बागान ने तपन मेमोरियल क्लब को सात विकेट से हरा दिया।    आईपीएल 10 में अपनी चमक बिखेर चूके यह खिलाड़ी अब आयेंगे इस लीग में नज़र

साहा इस टूर्नामेंट के बाद अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने कश्मीर जाएंगे। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में भारत को जीत का दावेदार बताया।

उन्होंने कहा, “मैं कश्मीर में रहकर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने की कोशिश करूंगा। भारत की मौजूद फॉर्म को देखकर पाकिस्तान पर उसका पलड़ा भारी लगता है। ऐसा मुझे लगता है।”      भारत के ये लोग ही नहीं चाहते चैम्पियन्स ट्राफी जीते भारत, अगर हो गया ऐसा तो होगा करोड़ो का नुकसान

भारत ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दो अभ्यास मैचों में जीत दर्ज की है। भारत ने पहले अभ्यास मैच में किवी टीम को 45 रनों से हराया। दूसरे अभ्यास मैच में भारत ने बांग्लादेश को 240 रनों से बड़ी हार दी।

Advertisment
Advertisment