रांची में चोट के कारण मैदान से बाहर जाने के बाद भी आई विराट कोहली और उनके प्रशंसको के लिए बड़ी खबर 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, पहले दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. वही टीम इंडिया को उस समय बड़ा झटका लगा, जब टीम के कप्तान विराट कोहली फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए और उन्हें दिन के खेल के बाद हॉस्पिटल स्कैन के लिए जाया गया.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए मैदान से बाहर जाने के बाद भी एक बड़ी खबर आई है, खबर है कोहली के कपड़ो के ब्रांड रॉंग को लेकर. रॉंग के 450 तरह के पैटर्न अब जबोंग वेबसाईट पर भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे.  OMG!!!! मोहम्मद शमी की गेंद पर भारतीय कप्तान विराट कोहली हुए चोटिल!

Advertisment
Advertisment

रॉंग का कलेक्शन 799 रूपए से शुरू होकर, 3599 रूपए तक रखा गया है, इससे पहले रॉंग का कलेक्शन केवल मिन्त्रा पर ही उपलब्ध था.

राहुल तनेजा, जबोंग के चीफ बिज़नस ऑफिसर ने बताया, कि

“हम बेहद उत्सुक यह बताते हुए कि जबोंग पर भी अब रॉंग के कलेक्शन उपलब्ध होंगे. जहां तक कंपनी का सवाल है, तो विराट कोहली पुरे देश के हीरो है और युवाओं में उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है और यह हमारे ग्राहकों के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी है.”

विराट ने पिछले कुछ समय से अपने खेल में बहुत सुधार लाया है और उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से लेकर डॉन ब्रैडमैन तक से होती आई है.  आईपीएल ऑक्शन में ना चुने जाने के बाद इरफ़ान पठान ने किया अपने फैंस के लिए किया बेहद ही इमोशनल ट्वीट

Advertisment
Advertisment

रॉंग की मालिक अंजना रेड्डी ने कहा,

“रॉंग सबसे तेज़ी से युवाओं के बीच लोकप्रिय होता ब्रांड है और हमे यह बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है, कि हम जबोंग के साथ करार कर रहे है, जहाँ पर स्प्रिंग समर कलेक्शन 2017 उपलब्ध होगा.”

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...