इस खिलाड़ी दिलाई बलूचिस्तान को जीत, शानदार प्रदर्शन के बाद इंज़माम उल हक पर उठे सवाल 1

आमिर यमीन के आलराउंड प्रदर्शन से को पंडी स्टेडियम में आयोजित पाकिस्तान कप 2017 के उद्घाटन मैच में बलूचिस्तान को 4 विकेट से से जीत दिला दी.आमिर ने बलूचिस्तान के लिए नायक की भूमिका अदा की. उन्होंने  पहली बार 5 विकेट लिए और फिर बल्लेबाज़ी में नाबाद 56 रन बनाकर बल्लुचिस्तान को टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत दिला दी.

इससे पहले, बलूचिस्तान के सलामी बल्लेबाजों फ्खार जमान और साहिबजादा के साथ 88 रनों की साझेदारी की। साहिबोजदा ने 53 रन बनाने के बाद 7 चौके और दो छक्के लगाए।  आईपीएल में व्यस्त टीम इंडिया को मिली पाकिस्तान से इस मामले में शिकस्त

Advertisment
Advertisment

पंजाब के जुनैद  खान सबसे महंगे गेंदबाज बने, उन्होंने 4 ओवर  65 रन दिए थे।

इससे पहले, पंजाब के कप्तान उमर अकमल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने अच्छी शुरुआत क करने की कोशिश की , लेकिन वो इसमें वो नाकाम रहें.

सलमान बट्ट  और कामरान अकमल ने भी अपना विकेट जल्द गंवा दिया. जिससे टीम का स्कोर 19-2 हो गया था. टीम के कप्तान  उमर अकमल भी अपना खाता खोलने के बिना बाहर हो गए थे। इस महत्वपूर्ण समय में,  उमेर अमीन पंजाब की पारी को बचाने में सफल रहे और उन्होंने 141 गेंदों में 156 रन की पारी खेली, बिलाल आसिफ ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 गेंदों पर 56 रन बनाए।  विडियों- क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा छक्का जिसे देखकर आप पड़ जायेंगे हैरत में

आमिर यमीन के ऑल-राउंड प्रदर्शन ने पीसीबी चयन समिति पर एक बार फिर से प्रश्न उठा दिया हैं. उन्हें आगामी सीरीज में पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर दिया हैं. चयनकर्ता प्रमुख इंजमाम-उल-हक को ऐसे युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह देनी चाहिए, ताकि वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हो सके और देश के लिए भी अच्छा प्रदर्शन कर सके.

Advertisment
Advertisment