भारत के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने बीते कल दिवाली के मौके पर इंडो के बाली में अपनी प्रेमिका हेजल कीच से सगाई कर ली है, जिसके बाद युवराज के पिता योगराज सिंह ने कहा, कि युवराज सिंह अब दोबारा से भारत के लिए खेलेंगे, योगराज ने कहा युवराज ने एक बार मुझे हेजल से मिलवाया था, वो काफी अच्छी लड़की है, अब हेजल से शादी के बाद युवराज की किस्मत बदलेगी, और वो भारत के लिए दोबारा खेलेगा, युवराज ने अप्रैल 2012 में अंतिम बार भारत के लिए खेला था.

योगराज सिंह ने कहा, “मेरे बेटे ने उसे मुझसे मिलवाया और वो एक बेहद ही अच्छी लड़की है. मुझे पूरा यकीन है कि उससे शादी के बाद मेरे बेटे की किस्मत में बदलाव आएगा और वो राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में कामयाब होगा. भारत के लिए खेलने के लिए वो सब कुछ उसके पास अब भी मौजूद है.”

Advertisment
Advertisment

योगराज ने यह भी कहा, कि उनकी तरह ही उनके बेटे का करियर बर्बाद किया गया, योगराज ने कहा: “यह अच्छी बात नहीं है, काफी दुखद बाथे, जिस तरह से मेरे दोस्त कपिल देव ने भारत के लिए मेरे खेलने का रास्ता बंद किया था, ठीक उसी प्रकार धोनी ने मेरे बेटे का करियर बर्बाद कर दिया.”

हालाँकि ये कोई पहली बार नहीं है, जब योगराज ने धोनी के बारे में ऐसा कहा, हो और युवराज ने इसका खंडन न किया हो.इस बार भी युवराज ने इस बयान का खंडन करते हुए कहा:

“मेरा इस बयान से कोई लेनादेना नहीं है, मै पहले भी कह चूका हूँ, कि धोनी से मेरे अच्छे सम्बन्ध है, और धोनी की कप्तानी में खेलना काफी मजेदार रहा है.”

इसके साथ ही अगर हम आंकड़ो पर नजर डाले, तो धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान है, लेकिन योगराज का मानना है, कि धोनी नहीं बल्कि गांगुली भारत के सबसे सफल कपट है, योगराज ने कहा, कि-

Advertisment
Advertisment

“मेरा मानना है, कि धोनी नहीं बल्कि गांगुली सबसे सफल कप्तान है, क्यूंकि जिस समय गांगुली कप्तान बने थे, उस समय भारत की स्थिति काफी खराब थी, उन्होंने टीम बनाया, जबकि धोनी भाग्यशाली रहे, जिसने टीम में पहले से ही गांगुली द्वारा बनाये गये कुछ मैच विनर खिलाड़ी मिले, जो धोनी को लगातार मैच जीताते रहे.”

इसके साथ ही उन्होंने कोहली की तारीफ़ करते हुए कहा, कि-

“कोहली में मुझे गांगुली की झलक दिखती है, वो भी अब गांगुली की राह पर चल निकला है,जल्द ही वो दुनिया का सबसे सफल कप्तान होगा.”

योगराज सिंह पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति में भी देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि गांगुली अब बीसीसीआई के साथ जुड़ गए हैं.’