कटक में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद योगराज सिंह ने धोनी को लेकर व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया 1

कटक के बाराबती स्टेडियम में टीम इंडिया ने अपने दो दिग्गज खिलाड़ियों के शानदार खेल की बदौलत तीन मैचो की वन्दे सीरीज अपने नाम की. मैच में टीम इंडिया शुरू में काफी दबाव में थी, जब टीम के चार विकेट महज़ 25 रनों पर गिर गए थे.

लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह की जोड़ी को कुछ और ही मंज़ूर था और इन दोनों दिग्गजों ने ऐसा खेल दिखाया, जिसे देखने के बाद सभी क्रिकेट प्रेमियों के ज़हन में पाकिस्तान का वो दौरा ताज़ा हो गया, जब महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह ने मिलकर टीम इंडिया को कई मैच जिताए, जिसके बाद बड़ी साझेदारियां इन दोनों के लिए आम बात हो गयी थी.धोनी से दुश्मनी करके हो गया इन क्रिकेटरो का करियर बर्बाद?

Advertisment
Advertisment

2011 विश्वकप में मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले युवराज के लिए वर्ल्ड कप के बाद उस समय सबसे बुरी खबर आई, जब उन्हें पता चला, कि उन्हें कैंसर नाम की जानलेवा बिमारी है. हालाँकि समय पर इलाज़ की वजह से युवराज ने न सिर्फ इस बिमारी को हराया, बल्कि मैदान पर फिर से वापसी की और उसी अंदाज़ में अपनी प्रतिभा का नमूना दिखाया.

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेल चुके है, पिछले एक साल से उनके कुछ बयान पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ देखने को मिलते रहे है, लेकिन कटक में युवराज और धोनी की साझेदारी के बाद योगराज भी खुदको माही की तारीफ करने से नहीं रोक सके और उन्होंने धोनी को माफ़ कर दिया.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए योगराज ने कहा,

“लोग मुझे कहा करते थे, कि मैं एक नौ साल के बच्चे के साथ काफी कठोर हूँ और यह भी कि इतनी कठोरता से ये मर जायेगा, लेकिन उस मेहनत का नतीजा आज आप सबके सामने है.”युवराज सिंह के भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद योगराज ने तोड़ी चुप्पी, धोनी पर लगाये गंभीर आरोप

Advertisment
Advertisment

योगराज ने आगे कहा,

“जिस तरह से युवराज कोहली और धोनी खेल रहे है, ये सभी 40 साल की उम्र तक आसानी से खेल सकते है. युवराज ने हमे पहले भी कई मैचो में जीत दिलाई है और अगर युवी 2015 विश्वकप में होता, तो हम वो जीत सकते थे, क्योंकि तब धोनी पर दबाव कुछ कम हो जाता.

धोनी की आलोचना करने वाले योगराज ने युवी और धोनी की साझेदारी के बाद कहा,

“जिस तरह से दोनों (युवी और माही) ने बल्लेबाज़ी की और भारत को एक मुश्किल स्थिति से निकाला इसने मुझे धोनी को माफ़ करने पर मजबूर कर दिया है. जिस तरह इन दोनों ने साथ मिलकर बल्लेबाज़ी की उससे एक दूसरे के लिए इनका प्यार दिखता है और साथ ही देश के लिए भी.”

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...