5 बल्लेबाज़ जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में लगाया शतक 1
11 Aug 1990: Sachin Tendulkar of India celebrates hitting 119 runs not out during the Second Test match against England played at Old Trafford, in Manchester, England. Mandatory Credit: Ben Radford /Allsport

5) इमरान नज़ीर, पाकिस्तान (18 साल 154 दिन)

Imran-Nazir-jpg-1

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूचि में पांचवे पायदान पर हैं. इमरान नजीर ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 18 मई 2000 को मात्र 18 साल 154 दिन की उम्र में ब्रिजटाउन के मैदान पर 131 रनों को ऐतिहासिक पारी खेली थी. इमरान नज़ीर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के दौरान 8 मैचो में 32.84 की औसत से 427 रन बनाये, जिस दौरान नज़ीर ने 2 शतक भी जड़े.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.