भारतीय टीम में वापसी के लिए अब युवराज सिंह ने किया कुछ ऐसा अफ्रीका दौरे पर चयनकर्ताओ को देनी ही होगी टीम में जगह 1
India's Yuvraj Singh celebrates taking the wicket of The Netherlands' Wesley Baressi during their ICC Cricket World Cup group B match in New Delhi March 9, 2011. REUTERS/Adnan Abidi (INDIA - Tags: SPORT CRICKET)

भारत के स्टार बल्लेबाज़ युवराज सिंह इस समय टीम से बाहर चल रहे है. कैंसर से बाहर आने के बाद युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. हालाँकि बाद में उन्हें ख़राब फिटनेस और फॉर्म की वजह से टीम से बाहर कर दिया था. वही युवराज सिंह एक बार फिर से टीम वापसी के लिए अपनी कमर कस चुके है.

हाल में ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है. जिसमे वो एक बार फिर से वापसी के लिए खुद को तैयार कर रहे है.

Advertisment
Advertisment

सोशल मीडिया पर शेयर किया विडियो 

Yuvraj Singh

युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने ट्रेनिंग का विडियो शेयर किया गया है. इसमें वो बल्लेबाज़ी का अभ्यास कर रहे है. इस दौरान उन्होंने विडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि बल्ले पर गेंद लगने से निकलने वाले साउंड से अच्छा लगता है. 

https://www.instagram.com/p/Bc1fWL4Bgb9/?hl=en&taken-by=yuvisofficial

Advertisment
Advertisment

वेस्ट इंडीज के बाद टीम से हो गए थे बाहर 

Yuvraj Singh

इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के बाद युवी ने चैंपियंस ट्राफी में भाग लिया था. इसके बाद उन्होंने वेस्ट इंडीज के दौरे में भी हिस्सा लिया था. हालाँकि बाद में बोर्ड ने उन्हें आराम देना का हवाला देते हुए टीम में शामिल नही किया था. जिसके बाद खबर आई थी कि युवराज सिंह यो-yo टेस्ट में फेल हो गए थे, जिस वजह से वो टीम में शामिल नही किये गए थे.

हाल में ही पास किया गया है यो-यो टेस्ट 

Yuvraj Singh

साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए टेस्ट टीम चुनी जाने से पहले ही युवराज सिंह ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया था. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि युवराज सिंह एक बार फिर से टीम में वापसी कर सकते है.

वही मुख्य चयनकर्ता एमके प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, कि “युवराज सिंह को अपनी फिटनेस के साथ-साथ अपनी फॉर्म को भी साबित करना होगा. इस वजह से उन्हें कुछ घरेलू क्रिकेट में मैच खेलने होंगे.”