आईपीएल के लिए युवराज सिंह कर रहे हैं कुछ इस तरह तैयारी 1

गुरुग्राम: भारतीय टीम के घातक बल्लेबाज युवराज सिंह को जब भी मौका मिलता है, वो अपना बेहतर प्रदर्शन करने नहीं चूकते हैं। कैंसर जैसी जानलेवा बिमारी को मात देकर मैदान पर लौट युवराज जल्दी ही आईपीएल में अपना जलवा बिखेरेंगे। युवी शनिवार को गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में शुरु होने वाली कॉर्परेट लीग-2 का उद्धाटन करने पहुंचे।  घुटने में लगी चोट के कारण टीम से बाहर हुए कप्तान इस बड़े खिलाड़ी के कन्धों पर सौंपी गयी टीम की कप्तानी

इस दौरान युवराज ने कहा, ”आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करना हर खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण होता है। आईपीएल का 10वां सीजन 5 अप्रेल से शुरु हो रहा है। इसलिए मेरा पूरा ध्यान मैच प्रैक्टिस पर है। मैं 27 मार्च से हैदराबाद की टीम के ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लूंगा। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं।”

Advertisment
Advertisment

इस कार्यक्रम में युवराज सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए हर सीरीज नई होती है और यह चुनौती होती है कि वो अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को लगातार दोहराते रहे हैं। वहीं भारत आस्ट्रेलिया सीरीज के बारे में कहा कि किसी भी मैच से पहले भविष्यवाणी करना गलत होता है। हम यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आगे क्या होगा, इस सीरीज में दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।   धोनी के कारण बहार हुए टीम इंडिया के तीन दिग्गज खिलाड़ी, एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी में हुआ खुलासा

गौरतलब है कि युवराज ने 2007 के टी-20 विश्व कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के मारे थे और जल्दी ही शुरु होने वाली आईपीएल लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते नजर आयेंगे। इस लीग के लिए युवी जमकर मेहनत कर रहे हैं और वो चाहते हैं कि इस बार धमाकेदार प्रदर्शन करें।