युवराज को पांचवें क्रम पर ही बल्लेबाज़ी करनी होगी: धोनी 1

मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया. इस प्रकार उसने एशिया कप पर छठी बार कब्जा कर लिया. अब उसके नाम सबसे अधिक बार एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर ही जीत दर्ज कर ली. विराट कोहली 28 गेंदों में 41 और धोनी 6 गेंदों 20 रन बनाकर नाबाद लौटे. कोहली को कूलेस्ट प्लेयर ऑफ द मैचका अवॉर्ड दिया गया, वहीं शिखर धवन को मैन ऑफ द मैचचुना गया.

टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री ने कहा,” मैंने फाइनल से पहले ही कहा था कि हम बांग्लादेश की तरह वनडे सीरीज में मिली जीत जैसा जश्न नहीं मनाएंगे. ये हमारी बेहतरीन आलराउंड साइड है. अगर हम थोड़ी बहुत अच्छी शुरुआत पा जाते हैं. तो हम किसी भी स्कोर को चेज कर सकते हैं. हमें गेंदबाज़ी में थोड़ा बहुत सुधार करना है. मैं इस लक्ष्य को हासिल करने के बाद हैरान नहीं हूँ. जब आपके पास ऐसी टीम होती है, तो आपका उत्साह बढ़ जाता है.”

Advertisment
Advertisment

वहीं उपकप्तान विराट कोहली ने कहा,” रोहित के जल्दी आउट होने के बाद थोड़ी मुश्किल हुई थी. लेकिन मैंने और शिखर ने अच्छी साझेदारी निभाई.शिखर बड़े मैचों का खिलाड़ी है और हमारे बीच 94 रन की बेहतरीन साझेदारी की, जिससे मैच पूरी तरह हमारे पक्ष में आ गया. हमने अपना सामान्य खेल खेला खासकर मैं अभी काफी युवा हूँ मेरी उम्र 28 से भी कम है.  साथ ही दर्शकों की खासी संख्या थी. मैं अपने खिलाफ दर्शकों के शोर को काफी पसंद करता हूँ. इससे मुझे प्रेरणा मिलती है.”

मैन ऑफ़ द मैच शिखर धवन ने कहा,” ये मेरी बहुत ही विशेष पारी है. सबसे अच्छी बात है कि हमने ख़िताब जीत लिया. हमारे लक्ष्य का पीछा करना कहीं भी कठिन नहीं रहा. हमने बिना दबाव में आकर बल्लेबाज़ी की.”

भारतीय कप्तान धोनी ने कहा,” आज शीर्ष क्रम कर बल्लेबाजों को उनके प्रदर्शन के लिए धन्यवाद. उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. हमारे लिए इस टूर्नामेंट से एक संतुलित टीम की तलाशना था, जिसमें हम अफल रहे. बुमराह काफी खूबसूरत यॉर्कर फेंक सकता है. उसका एक्शन में थोड़ा अलग है. हार्दिक पांड्या भी हमारे लिए अच्छा खिलाड़ी साबित हो सकता है, जो अच्छी गेंदबाज़ी, बल्लेबाज़ी और फील्डिंग भी अच्छी कर सकता है. युवी जिन्हें चौथे क्रम पर बल्लेबाज़ी करना पसंद है, लेकिन उन्हें अभी पांचवे क्रम पर ही संतोष करना पड़ेगा. साथ हमारी शेष टीम मैच जिताऊ है.”

बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा ने कहा,” फाइनल तक पहुँचने का सारा क्रेडिट पूरी टीम जाता है. वाकई हमारी पूरी टीम ने काफी मेहनत की है. हमारे कई अच्छे बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ हैं. आशा हम इसी फॉर्म को बरकरार रखेंगे. आगे हमें टी-20 विश्वकप से पहले क्वालीफ़ायर मैच खेलने हैं.”

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...