तूफानी अर्धशतक लगाने के बाद युवराज सिंह ने सीधा सीधा इन्हें ठहराया हार का ज़िम्मेदार 1

आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि यह बात अलग बात है कि टीम ने कुछ मैच हारे भी हैं। डेविड वार्नर की कप्तानी में है हैदराबाद ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।  मैन ऑफ़ द मैच बने लॉकी फर्ग्युसन ने धोनी या स्मिथ नही बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में दिल्ली ने 6 विकेट से मैच जीत लिया है। इस मैच में हैदराबाद की ओर से युवराज सिंह ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 70 रनों की पारी खेली थी। इसके बावजूद हैदराबाद हार गई। युवराज सिंह के मुताबिक आशीष नेहरा के न होने से टीम मैच हार गई।

Advertisment
Advertisment

मैच के बाद युवराज सिंह ने कहा, ”मुझे लगता है, कि हमने पहले 6 ओवरों में काफी रन बना लिए थे। इसके बाद दिल्ली की बल्लेबाजी दौरान करुण नायर का कैच छूटना भी हमारी हार की वजह रहा है। अगर किसी मैच में विकेट गिरते रहते हैं तो फील्डिंग करने वाली टीम को काफी फायदा मिलता है। हमारे गेंदबाजों की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। उन्हें मध्यक्रम में विकेट हासिल करने की जरूरत थी। लगभग सभी बल्लेबाजों ने 30- 40 रन बनाए हैं।”

उन्होंने आशीष नेहरा का जिक्र करते हुए कहा, ”हमारे पास भुवी और राशिद थे, लेकिन अगर आशीष नेहरा भी होते तो टीम को काफी फायदा मिलता। नेहरा पूरी तरह से फिट भी हैं। मोहम्मद सिराज युवा गेंदबाज हैं, उन्हें काफी कुछ सीखने की जरूरत है। हालांकि ये जरूर है, कि यह गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। इसके अलाव सिध्दार्थ कौल भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।”  चैंपियंस ट्रॉफी में जगह मिलने के बाद राहुल द्रविड़ को दिया इस युवा खिलाड़ी ने पूरा श्रेय

युवराज ने अपनी पारी का जिक्र करते हुए कहा, ”मैंने टीम के लिए पूरी कोशिश की थी और काफी रन भी बनाए थे। जब हमारी टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है तब मुझे पिछले तीन-चार मैचों से मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा था। इसलिए इस मैच मैं अलग सोच लेकर उतरा था और अच्छी बल्लेबाजी की।”

बता दें कि दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए युवराज सिंह ने 41 गेंदों में 70 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। इसके साथ ही उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का भी लगाया था।

Advertisment
Advertisment