सानिया मिर्ज़ा ने उड़ाया था युवराज सिंह का मज़ाक, अब युवराज ने दिया शानदार जवाब 1
Photo Credit : Twitter

टीम इंडिया के दिग्गज ऑल-राउंडर युवराज सिंह को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद हंसी का पत्र बन गए थे. दरअसल मैच के बाद युवराज सिंह के एक हमशक्ल उन्हें मैदान के बाहर मिले और उन्होंने युवराज के साथ तस्वीर भी खिचवाई, वो तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गयी और टीम इंडिया के सिक्सर किंग हंसी के पत्र बन गये.

बीसीसीआई ने पूछा था सवाल

Advertisment
Advertisment
सानिया मिर्ज़ा ने उड़ाया था युवराज सिंह का मज़ाक, अब युवराज ने दिया शानदार जवाब 2
Photo Credit : Twitter

युवराज सिंह के हमशक्ल को देखकर बीसीसीआई भी खुदको ट्वीट कर रोक नहीं सकी और उन्होंने भी ट्वीट पर युवराज सिंह से सवाल पूछा, कि दूसरे युवराज सिंह?  युवराज सिंह के 300 वनडे मैच होने पर युवराज सिंह के लिए सचिन का आंख नम कर देने वाला भावुक संदेश

इस ट्वीट पर युवराज सिंह ने जवाब देते हुए बीसीसीआई से कहा है, कि नों चांस. युवराज ने अभी तक इस चैंपियंस ट्रॉफी में जितने भी मौके मिले है, उसे अच्छे से भुनाया है और टीम के लिए अहम योगदान दिया है. युवराज ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ तेज़ी से अर्धशतकीय पारी खेली थी, जिसमे उन्होंने विराट पर से दबाव हटाया था और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था.

यहाँ देखें युवराज का बीसीसीआई को जवाब

Advertisment
Advertisment

सानिया मिर्ज़ा ने भी उड़ाया था युवराज का मज़ाक

सानिया मिर्ज़ा ने उड़ाया था युवराज सिंह का मज़ाक, अब युवराज ने दिया शानदार जवाब 3
Photo Credit : Google

भारतीय टेनिस स्टार और पाकिस्तानी ऑल राउंडर शोएब मालिक की पत्नी सानिया मिर्ज़ा ने भी युवराज की इस तस्वीर पर टीम इंडिया के सितारे का मज़ाक उड़ाते हुए ट्वीट किया था, जो काफी वायरल हुआ था.  शोएब मालिक नहीं बल्कि इनकी दुल्हन बनने को तैयार थी सानिया मिर्ज़ा लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा…

सानिया ने ट्वीट कर कहा था, कि

“बिलकुल आप जैसा युवराज सिंह .”

युवराज ने सानिया को दिया जवाब

सानिया मिर्ज़ा ने उड़ाया था युवराज सिंह का मज़ाक, अब युवराज ने दिया शानदार जवाब 4
Photo Credit : Google

युवराज सिंह जोकि टीम इंडिया के प्रैंक मास्टर भी कहे जाते है, उन्होंने ट्विटर पर सानिया मिर्ज़ा को जवाब देते हुए कहा है, कि

“नहीं, मिर्ची.”

आपको बता दें, यह तस्वीर दूसरे सेमीफाइनल के बाद की है. उस मैच में टीम इंडिया ने एक तरफ़ा मैच में बांग्लादेश को नौ विकेट से करारी शिकस्त देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया था और बांग्लादेश का सफ़र ख़त्म किया था.

भारत पाकिस्तान फाइनल

सानिया मिर्ज़ा ने उड़ाया था युवराज सिंह का मज़ाक, अब युवराज ने दिया शानदार जवाब 5
Photo Credit : Getty Images

भारत और पाकिस्तान के बीच लंदन के ओवल मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मैच खेला जाएगा, इन दोनों देशो के बीच इतिहास को मद्देनजर रखते हुए, इस रविवार को सुपरसंडे कहा जा रहा है और सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक शानदार फाइनल की उम्मीद है.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...