भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में तीन एकदिवसीय और दो टी-20 मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिए जिम्बाब्वे आएगी।बुधवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कहा कि भारत इस दौरे के लिए राजी हो गया है।

जिम्बाब्वे क्रिकेट समिति के प्रबंध निदेशक “एलिस्टर कैम्पबेल” ने टि्वटर के जरिए इसकी घोषणा करते हुए लिखा, मैं अब पुष्टि कर सकता हूं कि भारतीय टीम सात जुलाई को यहां पहुंच रही है और 20 तारीख को वापस जाएगी। इस दौरान तीन एकदिवसीय मैच और दो टी-20 मैच खेले जाएंगे।

Advertisment
Advertisment

कैम्पबेल के अनुसार, सभी मैचों के कार्यक्रम तय हो गए हैं और जल्द ही इनकी घोषणा कर दी जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हालांकि अभी इस दौरे की पुष्टि नहीं की है।

भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर है, जहां उसे एक टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं। भारत को इसी साल श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी श्रृंखला खेलनी है। भारतीय टीम ने इससे पहले आखिरी बार 2013 में विराट कोहली के नेतृत्व में जिम्बाब्वे का दौरा किया था। भारतीय टीम वह श्रृंखला 5-0 से जीतने में कामयाब रही।

गौरतलब है कि वर्ष-2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद जिम्माब्वे ने हाल में पहली अंतर्राष्ट्रीय टीम के तौर पर पाकिस्तान का दौरा किया और वहां तीन टेस्ट और दो टी-20 मैच खेले। पाकिस्तान दौरे के बाद भारत के साथ मुकाबला जिम्बाब्वे के लिए अगली अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला होगी। कैंपबेल ने साथ ही बताया कि भारतीय टीम की वापसी के एक हफ्ते बाद न्यूजीलैंड टीम भी जिम्बाब्वे के दौरे पर पहुंचेगी।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...