अब फॉर्मूला-1 बॉस नहीं रहे बर्नी 1

लंदन, 24 जनवरी (आईएएनएस)| बर्नी एस्लेस्टोन ने खुलासा किया है कि उन्हें फॉर्मूला-1 ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से अमेरिका के लिबर्टी मीडिया द्वारा हटा दिया गया है। लिबर्टी मीडिया ने विश्व के प्रतिष्ठित मोटर स्पोर्ट्स पर अपना कब्जा जमा लिया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 86 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक बर्नी ने जर्मनी की पत्रिका ‘ऑटो मोटर एंड स्पोर्ट’ के साथ इस खबर को साझा किया। आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में शकिब अल-हसन को मिला करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान

बर्नी ने कहा, “मुझे मेरे पद से हटा दिया गया। यह आधिकारिक था। मैं अब इस कंपनी का प्रमुख नहीं हूं। मेर पद को चेस केरे द्वारा ले लिया गया है।”

Advertisment
Advertisment

21 सेंचुरी फॉक्स के उपाध्यक्ष चेस पिछले साल सितम्बर में एफ-1 के अध्यक्ष बने थे।

अंतर्राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल महासंघ (एफआईए) ने पिछले सप्ताह 4.4 अरब डॉलर में लिबर्टी मीडिया को सारे वाणिज्यिक अधिकार देने के मामले को स्वीकृति दे दी।

चार दशक तक एफ-1 का नेतृत्व करने वाले बर्नी ने जर्मनी की पत्रिका को दिए बयान में कहा कि वह खेल जगत में शामिल रहेंगे। हालांकि, उन्होंने अभी इस बात को जाहिर नहीं किया है कि वह किस प्रकार खेल में शामिल रहेंगे।

खेल में अपने योगदान के बारे में बर्नी ने कहा, “मैंने पिछले 40 साल में जो व्यवसाय खड़ा किया है और जो भी मुझे एफ-1 से मिला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है। मैं उन सभी प्रचारकों, टीमों, प्रायइतिहास के पन्नो से: जब अकेले युसूफ पठान ने छुड़ा दिए थे दक्षिण अफ्रीका के छक्कें, देखे विडियो…

Advertisment
Advertisment