इस साल ट्रेनर के बिना फॉर्मूला-1 रेस में हिस्सा लेंगे हेमिल्टन 1

फॉमूर्ला-1 रेस आस्ट्रेलिया ग्रांप्री. में उलटफेर का शिकार हुए मर्सिडीज के ड्राइवर लुइस हेमिल्टन इस साल बिना निजी ट्रेनर के अपनी तैयारियां करेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, हेमिल्टन इस साल बिना निजी ट्रेनर के सभी फॉमूर्ला-1 रेस में हिस्सा लेंगे।  सुनील गावस्कर ने किया खुलासा, इस कारण ऑस्ट्रेलिया बना रहा था विराट कोहली को अपना निशाना

एक ग्रांप्री चालक के लिए अपनी शारीरिक फिटनेस को बनाए रखने के लिए निजी ट्रेनर को रखना जरूरी माना जाता रहा है। ऐसे में हेमिल्टन का यह फैसला सभी को हैरान कर रहा है।

Advertisment
Advertisment

इस साल के सत्र में पहली रेस आस्ट्रेलिया ग्रांप्री. में तीन बार के फॉमूर्ला-1 चैम्पियन हेमिल्टन को फेरारी के ड्राइवर सेबस्टियन वेटल से हार का सामना करना पड़ा था।  जब महेंद्र सिंह धोनी ने अंपायर को अपने ऐसे रवैये से कर दिया हैरान, किया कुछ ऐसा जो आजसे पहले किसी कप्तान ने नहीं किया

हेमिल्टन ने किसी निजी ट्रेनर को न रखने के पीछे स्वयं के लिए एक चुनौती तय करना मुख्य कारण बताया है।

मर्सिडीज के ड्राइवर हेमिल्टन ने अपने एक बयान में कहा, “क्या आपके पास खुद से तैयारी करने, स्वयं को खुद से फिट रखने और निजी ट्रेनर को न रखने की प्रेरणा है? मेरे पास है।”

इस साल की रेसों के लिए खुद को फिट रखने हेतु 32 वर्षीय हेमिल्टन ने खुद के लिए काफी तैयारियां की हैं। उन्होंने कहा, “हर साल आप बेहतर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन मैं कहूंगा कि मैंने एक अच्छा कदम उठाया है।”

Advertisment
Advertisment