हेमिल्टन ने जीता कनैडियन ग्रां प्री खिताब 1

मर्सिडीज टीम के ब्रिटिश चालक लेविस हेमिल्टन ने रविवार को आयोजित कनैडियन ग्रां प्री खिताब जीत ली है। हेमिल्टन ने अपनी ही टीम के फिनिश चालक वाल्टेरी बोट्टास और रेड बुल टीम के डेनियल रिकाडरे को हराते हुए छठी बार कनैडियन ग्रां प्री खिताब जीता।

हेमिल्टन ने शनिवार को पोल पोजीशन हासिल किया था। मुख्य रेस में पूर्व विश्व चैम्पियन और फेरारी टीम के सबास्टियन विटेल को चौथा स्थान मिला जबकि फोर्स इंडिया टीम के मेक्सिकन चालक सर्गियो पेरेज ने पांचवां स्थान पाया। पेरेज के साथी चालक इस्बान ओकोन ने छठा स्थान प्राप्त किया।

Advertisment
Advertisment

स्पेन के फर्नाडो अलोंसो रेस खत्म होन से दो लैप पहले तक 10वें स्थान पर चल रहे थे लेकिन एक मोड़ पहले ही उनकी कार का इंजन जल गया। इस तरह वह इस सीजन का पहला अंक हासिल करने से चूक गए।  साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने कुछ इस तरह निकाला मैदान पर अपना गुस्सा, सब रह गये हैरान!

इस रेस से हेमिल्टन को जहां 25 अंक मिले वहीं विटेल को 12 अंक प्राप्त हुए। विटेल 141 अंकों के साथ चालकों की सूची में पहले स्थान पर कायम हैं जबकि हेमिल्टन 129 अकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।  धवन या धोनी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी से अफ्रीका के खिलाफ बड़े पारी की उम्मीद लगा रहे है विराट कोहली